देश को तीन ज़ोन में बांटे जाने के बाद आपका शहर किस ज़ोन में है, यहाँ देखिये

देश को तीन ज़ोन में बांटे जाने के बाद आपका शहर किस ज़ोन में है, यहाँ देखिये

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी गई है, साथ ही देश को तीन ज़ोन में बांटा गया है। इनमे रेड, ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन नाम दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नई लिस्ट में 130 जिले रेड जोन, 284 ऑरेंज जोन और 319 जिले ग्रीन जोन में शामिल किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी भी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद को रेड जोन में ही रखा है। जबकि शुरुआत में भी सभी महानगर रेड जोन में ही शामिल थे।

रेड ज़ोन में हॉटस्पॉट बने इलाको को रखा गया है, वहीँ ऑरेंज ज़ोन में कम कोरोना संक्रमण वाले इलाके शामिल किये गए हैं, ग्रीन ज़ोन में कोरोना मुक्त इलाके रखे गए हैं।

ग्रीन और ऑरेंज जोन के इलाकों में इस दौरान थोड़ी छूट मिलेगी लेकिन रेड जोन में किसी भी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी। हालांकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट, स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थलों को सभी जगह बंद रखा गया है।

महाराष्ट्र के 14, दिल्ली के 11, तमिलनाडु के 12, उत्तर प्रदेश के 19, बंगाल के 10, गुजरात के 9, मध्य प्रदेश के 9, राजस्थान के 8 जिले रेड जोन में शामिल हैं।

पढ़िए कहाँ कौन सा शहर किस ज़ोन में है:

उत्तरप्रदेश –

Red Zone: आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली।

Orange Zone: गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बस्ती, बदायूं, संभल, औरैया, शामली, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालोन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंदा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशांबी।

Green Zone: बाराबंकी, खेड़ी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगर, बलिया, चंदोली, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशी नगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, अमेठी।

महाराष्ट्र –

Red Zone: मुंबई, पुणे, ठाणे, नासिक, पालघर, नागपुर, सोलापुर, यवतमाल, औरंगाबाद, सतारा, धुले, अकोला, जलगांव, मुंबई सब-अर्बन।

Orange Zone: रायगड़, अहमदनगर, अमरावती, बुलढ़ाणा, नंदूरबार, कोल्हापुर, हिंगोली, रत्नागिरी, जालना, नांदेड़, चंद्रपुर, परभनी, सांगली, लातूर, भंडारा, बीड।

Green Zone: ओस्मानाबाद, वाशिम, सिंधुदुर्ग, गोंदिया, गढ़चिरौली, वर्धा।

मध्यप्रदेश –

Red Zone: इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार, बड़वानी, पूर्वी निमाड़, देवास, ग्वालियर।

Orange Zone: खरगोन, रायसेन, होशंगाबाद, रतलाम, आगर मालवा, मंदसौर, सागर, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, टीकमगढ़, शहडोल, श्योपुर, डिंडोरी, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, विदिशा, मुरैना।

Green Zone: रीवा, अशोकनगर, राजगढ़, शिवपुरी, अनूपपुर, बालाघाट, भिंड, छतरपुर, दमोह, दतिया, गुना, झाबुआ, कटनी, मंडिया, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, सतना, सीहोर, सिवनी, सीधी, उमरिया, सिंगरौली, निवाड़ी।

राजस्थान –

Red Zone:  जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, नागौर, बांसवाड़ा, झालावाड़।

Orange Zone: टोंक, जैसलमेर, दौसा, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, धौलपुर, सीकर, अलवर, बीकानेर, चूरू, पाली, बाड़मेर, करौली, राजसमंद

Green Zone: बारां, बूंदी, गंगानगर, जालोर, सिरोही, प्रतापगढ़।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital