राहुल बोले ‘मैं जिस बात को महीनो से कह रहा था, उसकी आरबीआई ने पुष्टि कर दी’

राहुल बोले ‘मैं जिस बात को महीनो से कह रहा था, उसकी आरबीआई ने पुष्टि कर दी’

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर मोदी सरकार को आइना दिखाया है। इस बार राहुल गांधी ने भारतीय रिज़र्व बैंक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सरकार पर सीधा हमला बोला है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘मैं जिसकी चेतावनी महीनो से दे रहा हूँ, अब आरबीआई ने अब पुष्टि कर दी है। सरकार को अब ज्यादा खर्च करने की जरूरत है, कर्ज देने की जरूरत नहीं है। गरीबों को पैसा दें, उद्योगपतियों का टैक्स मत माफ कीजिए। खपत के जरिए अर्थव्यवस्था को दोबारा शुरू करें। मीडिया के जरिए ध्यान भंग करने से न तो गरीबों की मदद होगी और न ही आर्थिक आपदा गायब होगी।’

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक समाचार पत्र की खबर भी शेयर की है, जिसमें आरबीआई की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा गया है कि देश में खपत को गंभीर झटका लगा है। गरीब को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। ऐसे में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लौटने में काफी समय लगेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स में जो कटौती की है उससे निवेश को बढ़ावा नहीं मिला है बल्कि कंपनियों ने इसका इस्तेमाल कर्ज घटाने और कैश बैलेंस करने में किया है।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बीच देश में लागू किये गए लॉकडाउन के साथ ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छोटे दुकानदारों, गरीबो और मजदूरों को राहत देने के लिए नकद मदद देने की मांग करते रहे हैं।

राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर जाने माने अर्थशास्त्री और रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी से भी संवाद किया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital