राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला: 31 मार्च तक लॉक डाउन का एलान
जयपुर। कोरोना वायरस के मद्देनज़र राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 31 मार्च तक लॉक डाउन का एलान किया है।
इस लॉक डाउन में राजस्थान में 31 मार्च तक के लिए जरूरी चीजों को छोड़कर सब कुछ बंद करने का आदेश दिया गया है। कोरोना की रोकथाम के लिए गहलोत सरकार का यह अब तक का सबसे बड़ा फैसला है।
जानकारी के मुताबिक सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही बहाल रखा जाएगा। लॉक डाउन के दौरान सभी बाजार और अन्य प्रतिष्ठानों के साथ ही सरकारी दफ्तर भी बंद होंगे. रोडवेज समेत सार्वजनिक परिवहन के सभी वाहन भी बंद रहेंगे।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी कहा है कि आवश्यकता लगी तो दिल्ली में भी फूल लॉक डाउन किया जाएगा। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए प्रसिद्ध कालका जी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।
कोरोना के प्रकोप को देखते हुए एहतियात के तौर पर आज पुरानी दिल्ली के सभी थोक बाजार और खुदरा बाजार आज भी पूर्ण तरह से बंद रहे। पान दरीबा, किनारी बाजार, मालीवाड़ा, जोगीवाड़ा, चीरा खाना, नई सड़क, चांदनी चौक, खारी बावली, गरोदिया मार्केट और तिलक बाजार समेत सारे बाजार बंद रहे।
दिल्ली का व्यापार जगत अपनी साप्ताहिक छुट्टी रविवार सोमवार व मंगलवार को करता है लेकिन इन मार्केट ने शनिवार व रविवार की छुट्टी घोषित की है। संभावित रूप से सोमवार की छुट्टी उनकी साप्ताहिक छुट्टी है।
ओडिशा के पांच जिलों में हुआ लॉकडाउन का ऐलान:
ओडिशा सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पांच जिलों और 7 नगरों में पूरी तरह लॉकडाउन का आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक यह लॉकडाउन 22 मार्च को सुबह 7 बजे से शुरू होगा और 29 मार्च की रात 9 बजे तक लगातार जारी रहेगा।
इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए. इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं।
वहीँ ताजा अपडेट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 326 हो गई है। इसमें से मौजूदा मरीजों की संख्या 294 है जबकि 28 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं 4 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है।