किसान पंचायत: रालोद नेता जयंत चौधरी सहित 5 हज़ार से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

किसान पंचायत: रालोद नेता जयंत चौधरी सहित 5 हज़ार से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

नई दिल्ली। अलीगढ के गोंडा में किसान पंचायत के आयोजन के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने महामारी रोग अधिनियम के तहत कोविड​​-19 दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी सहित पांच हज़ार से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में जयंत चौधरी सहित 22 लोगों को नामजद किया गया है वहीँ पांच हज़ार से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में आयोजित किसानों के महापंचायत में पांच से छह हजार लोग शामिल हुए थे। चौधरी राज सिंह की अध्यक्षता में हुई इस महासभा में आरएलडी नेता जयंत चौधरी भी शामिल हुए और बीकेयू नेता राकेश टिकैत का समर्थन किया।

एफआईआर में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के दौरान इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोग फेस मास्क नहीं पहने हुए थे और न ही सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया गया। इस आयोजन से सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेध का उल्लंघन हुआ है।

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रीय लोकदल ने उत्तर प्रदेश में किसान पंचायतें आयोजित किये जाने का एलान किया है।

इसी क्रम में अभी दो दिन पहले ही अलीगढ जनपद के गोंडा में किसान पंचायत का आयोजन किया गया था। इस किसान पंचायत में बड़ी तादाद में किसानो ने भाग लिए था।

रालोद नेता जयंत चौधरी ने लगभग 5,000 लोगों पर दर्ज की गई प्राथमिकी के बारे में एक समाचार रिपोर्ट को साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘बाबा बता दें कब और कहाँ गिरफ़्तारी देनी है। भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270 और महामारी रोग अधिनियम की धारा 3 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। राष्ट्रीय लोक दल (आएलडी) ने उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ कई बैठकें की हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital