आज दिल्ली में सोनिया से मिलेंगे शरद पवार, महाराष्ट्र को लेकर होगा फैसला

आज दिल्ली में सोनिया से मिलेंगे शरद पवार, महाराष्ट्र को लेकर होगा फैसला

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना को सरकार बनाने के लिए समर्थन के मुद्दे पर आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।

माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुद्दे पर आज कांग्रेस और एनसीपी अपना अंतिम निर्णय सुना सकते हैं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक शिवसेना की विचारधारा कांग्रेस और एनसीपी के लिए रोड़ा बनी हुई है।

सूत्रों ने कहा कि यदि कांग्रेस-एनसीपी मिलकर शिवसेना को सरकार बनाने में समर्थन देते हैं तो भविष्य में कांग्रेस और एनसीपी की सेकुलर छवि पर सवाल उठ सकते हैं।

सूत्रों ने कहा कि शिवसेना की छवि को देखते हुए कांग्रेस और एनसीपी को अपना परम्परागत सेकुलर वोट बैंक खिंसकता दिख रहा है। अहम वजह है कि कश्मीर में धारा 370, अयोध्या में राम मंदिर, कॉमन सिविल कोड जैसे अहम मुद्दों पर शिवसेना की सोच बीजेपी जैसी ही है और शिवसेना की तरफ से हिंदुत्व के समर्थन में बयान आते रहे हैं।

सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी अभी इस बात को लेकर मंथन कर रहे हैं कि यदि शिवसेना का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम स्वीकारते हुए उसे महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए समर्थन दे भी दिया जाए तो इस बात की क्या गारंटी है कि शिवसेना हिंदुत्व के मुद्दे पर बयान देना बंद कर देगी।

फिलहाल शिवसेना मानकर चल रही है कि महाराष्ट्र में बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए कांग्रेस और एनसीपी का समर्थन देना उनकी मज़बूरी है लेकिन जानकारों की माने तो इसमें फायदा सिर्फ शिवसेना का ही है।

जानकारों के मुताबिक यदि राज्य में शिवसेना की सरकार बन भी गयी तो वह मनमानी पर उतर सकती है और ऐसे में यदि शिवसेना की सरकार बनने के बाद किसी कारणवश राज्य में समर्थन वापस लेना पड़ा तो सरकार गिरने का दाग कांग्रेस एनसीपी पर लगेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital