पाक में भी 30 अप्रेल तक बढ़ा लॉकडाउन, कारोबारियों ने दी कल से काम-धंधे शुरू करने की धमकी

पाक में भी 30 अप्रेल तक बढ़ा लॉकडाउन, कारोबारियों ने दी कल से काम-धंधे शुरू करने की धमकी

इस्लामाबाद। दुनियाभर के कई देशो में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन चल रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण जहाँ सऊदी अरब में टोटल लॉक डाउन है वहीँ पाकिस्तान में लॉक डाउन की अवधि को बढाकर 30 अप्रेल कर दिया गया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोनोवायरस संकट से निपटने के लिए गठित राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक के बाद राजधानी इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि “हमने सभी प्रांतों से परामर्श करने के बाद, फैसला किया है कि 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।”

हालांकि, उन्होंने कहा, सरकार ने कई “कम-जोखिम” उद्योगों को फिर से खोलने का फैसला किया था, जिसमें निर्माण, कृषि, ई-कॉमर्स, पेपर और पैकेजिंग और अन्य शामिल हैं।”

इमरान खान ने कहा कि “मैं लॉकडाउन के कारण गरीबों द्वारा तकलीफो का सामना किये जाने को पूरी तरह से समझता हूं। इसलिए हमने एक नीति के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है, जो न केवल सामाजिक दूरी सुनिश्चित कर सकता है, बल्कि निम्न-आय वर्ग पर आर्थिक बोझ को कम कर सकता है।”

पाक पीएम इमरान खान ने अधिकारियों को गेहूं की कटाई को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। गेहूं की कटाई के लिए मशीनरी और श्रम की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। उन्होंने जनता को लॉक डाउन का पालन करने के लिए भी शुक्रिया कहा। खान ने कहा कि लॉकडाउन ने देश में कोरोनावायरस के प्रकोप को रोकने के लिए अच्छी तरह से काम किया है।

वहीँ दूसरी तरफ पाकिस्तान के कारोबारियों सरकार द्वारा लॉक डाउन की अवधि बढ़ाये जाने से असहमति ज़ाहिर की है। लॉक डाउन को आगे बढ़ाने के सरकार के एलान के बाद तीन प्रांतों – दक्षिणी सिंध, दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान और उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के व्यापारिक संगठनों ने मंगलवार को घोषणा की कि वे अपनी दुकानों, और बाजारों को फिर से खोलने जा रहे हैं। जबकि, पंजाब के व्यापारियों – देश के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत – ने व्यवसायों के आंशिक रूप से फिर से खोलने की मांग की है।

पाकिस्तान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष इलियास बिलौर ने कहा, “लंबे समय तक लॉकडाउन ने न केवल हमारे कारोबार को बल्कि देश के गरीब वर्ग को बुरी तरह प्रभावित किया है।” उन्होंने कहा कि “हम कल [बुधवार] से सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपने व्यवसायों को फिर से शुरू करने जा रहे हैं।”

वहीँ पाकिस्तान की बिज़निस केपिटल कहे जाने वाले कराची में व्यापारी संगठनों के समूह ने भी बुधवार से व्यवसायों को फिर से खोलने की घोषणा की है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital