पाक के विदेश मंत्री की पीएम मोदी पर टिप्पणी: बीजेपी ने पाक उच्चायोग के समक्ष किया प्रदर्शन

पाक के विदेश मंत्री की पीएम मोदी पर टिप्पणी: बीजेपी ने पाक उच्चायोग के समक्ष किया प्रदर्शन

नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी ने आज दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के समक्ष प्रदर्शन किया।

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निजी टिप्पणी की थी। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन ‘गुजरात का कसाई’ अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है।

दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाने पर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा कि जिस देश ने आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को पनाह दी हो और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला किया हो, उसे उपदेश नहीं देना चाहिए।

पाक के विदेश मंत्री द्वारा पीएम मोदी पर की गई निजी टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई किसी ने की है तो मोदी सरकार में हुई है। इस तरह के बयान किसी भी विदेश मंत्री को शोभा नहीं देते।

ठाकुर ने कहा कि 1971 में आज ही के दिन जिस तरह भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को धूल चटाई थी शायद उसका दर्द उनको अभी तक है। उसके बाद भी पाकिस्तान आतंकवादियों को पैदा करने,बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करता रहा।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि बिलावल भुट्टो ने जिस प्रकार का बेबुनियाद बयान दिया है वो पाकिस्तान और उनके मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है। ये असफलता की ओर बढ़ते हुए पाकिस्तान और वहां के एक असफल नेता का बयान है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जिन लोगों को शह देता आया है उसके बारे में बात करने का समय आ गया है। पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिसको दुनिया में कोई मान्यता नहीं मिलती। जिस प्रकार से इनके देश को नजरअंदाज किया जाता है उसी प्रकार से इनके बयान को भी नजरअंदाज करना चाहिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital