इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश: एएमयू मामले की जांच करेगा मानवाधिकार आयोग

इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश: एएमयू मामले की जांच करेगा मानवाधिकार आयोग

इलाहाबाद। नागरिकता कानून के विरोध में 15 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में हुई पुलिस कार्रवाही को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है।

हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को सौंपी है, साथ ही इस मामले में पांच हफ्तों के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

गौरतलब है कि अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में 15 दिसंबर को छात्र नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान हुई पुलिस कार्रवाही में काफी छात्रों को चोटें आयी थीं।

पुलिस ने छात्रों पर ताकत का इस्तेमाल करते हुए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने हॉस्टलों में घुसकर भी छात्रों के साथ बर्बरता की।

इस घटना के बाद अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को 06 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया था और छात्रों से हॉस्टल खाली करा लिए गए थे। वहीँ बाद में जारी किये गए एक नोटिफिकेशन के मुताबिक यूनिवर्सिटी अगले आदेश तक बंद रखी गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital