एनसीपी में बागियों के लिए दरवाजे बंद, नए चेहरों को बढ़ाया जायेगा आगे: शरद पवार

एनसीपी में बागियों के लिए दरवाजे बंद, नए चेहरों को बढ़ाया जायेगा आगे: शरद पवार

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने संकेत दिए हैं कि पार्टी तोड़कर नया गुट बनाने वाले बागियों को अब पुनः पार्टी में जगह नहीं दी जाएगी। रविवार को पवार ने कहा कि पार्टी में नए चेहरों को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

मुंबई के वाई बी चव्हाण केंद्र में एक सभा को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि “कुछ लोग मुझसे पूछते हैं कि अगर जो लोग सरकार में शामिल हो गए हैं वे वापस आने की कोशिश करें तो क्या करना होगा। हम इस बारे में कोई फैसला नहीं लेने जा रहे हैं।’ पार्टी के भीतर एक विचार है कि जो नए और ताज़ा हैं उन्हें चुनाव से पहले समर्थन दिया जाना चाहिए।”

पवार ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ”मोदी ने राकांपा को भ्रष्ट पार्टी कहा। लेकिन उन टिप्पणियों के बाद, उन्होंने कुछ (एनसीपी) लोगों को शामिल कर लिया, जिन पर उन्होंने उंगली उठाई थी (राज्य सरकार में)। यह दिखाता है कि मोदी कितने सिद्धांतवादी हैं।”

गौरतलब है कि इस वर्ष जुलाई में राकांपा को उस समय भारी झटका लगा जब उसके प्रमुख नेता और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार और आठ वरिष्ठ नेता मंत्री पद की शपथ लेकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भाजपा की सत्तारूढ़ सरकार में शामिल हो गए।

वहीँ एनसीपी में विभाजन से पहले शिवसेना में भी टूट हुई थी और एकनाथ शिंदे ने 39 शिवसेना विधायकों के साथ मिलकर न सिर्फ अलग गुट बना लिया बल्कि उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार भी बना ली थी। पार्टी में बड़ी टूट के चलते महाराष्ट्र तत्कालीन महाविकास अघाड़ी सरकार का पतन हो गया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital