अमरावती हिंसा पर बोले नवाब मलिक: बीजेपी के दो विधायकों ने रची थी दंगो की साजिश

अमरावती हिंसा पर बोले नवाब मलिक: बीजेपी के दो विधायकों ने रची थी दंगो की साजिश

मुंबई। महाराष्ट्र के अमरावती में बीजेपी के बंद के आयोजन के दौरान हुई हिंसा को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है।

नवाब मलिक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा,”अमरावती में भाजपा की ओर से बंद का ऐलान किया गया। बंद की आड़ में योजना के तहत दंगे भड़काने का काम किया गया। पूरे महाराष्ट्र में दंगे भड़काने की साजिश थी। भाजपा के नेताओं ने 2 तारीख की रात को दंगे का षड्यंत्र रचने का काम किया।”

उन्होंने कहा कि कुछ नौज़वानों को पैसे और शराब बांटी गई। अमरावती में पत्थरबाज़ी हुई, दुकानों को आग लगाने का काम किया गया। पुलिस जांच में सारी सच्चाई सामने आई है और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू हुई है।

नवाब मलिक ने बीजेपी के दो विधायकों पर दंगा भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह साजिश पूर्व कृषि मंत्री अनिल बोंडे और बीजेपी के अन्य नेताओं ने रची।

नवाब मलिक ने यह भी दावा किया है कि दंगे भड़काने के लिए पैसे बांटे गए हैं। मुंबई से पैसे भिजवाए गए लेकिन महाराष्ट्र की जनता समझदार है और इस खेल को समझ गई। इसलिए हिंसा की घटनाएं महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों तक नहीं फैलीं. इस वजह से उन्होंने महाराष्ट्र की जनता का आभार भी माना है।

एनसीपी नेता ने कहा कि जब सारे हथियार खत्म हो जाते हैं, तब बीजेपी दंगे भड़काने का हथियार सामने लाती है और अपनी राजनीति चमकाती है। लेकिन राज्य की जनता पूरी तरह से समझदार है। वो ऐसी राजनीति को नकार देती है। ऐसी विनाशकारी राजनीति का हम निषेध करते हैं।

नवाब मलिक ने हिंसा सीधे तौर पर बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बीजेपी विधायक आशिष शेलार रज़ा अकादमी के कार्यालय में गए थे। वह तस्वीर हमारे पास उपलब्ध है। ऐसा क्या महत्वपूर्ण काम था कि बीजेपी के नेता को रज़ा अकादमी के कार्यालय में जाना पड़ा? बीजेपी यह स्पष्ट करे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital