मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को सुप्रीमकोर्ट से मिली राहत, कोर्ट ने सरकार को दिए ये निर्देश

मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को सुप्रीमकोर्ट से मिली राहत, कोर्ट ने सरकार को दिए ये निर्देश

नई दिल्ली। बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को आज सुप्रीमकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इतना ही नहीं आर्म्स एक्ट के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीमकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस भी जारी किया है।

आर्म्स एक्ट के मामले में में अब्बास अंसारी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीमकोर्ट ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को निर्देश दिए कि वह अगले आदेश तक अब्‍बास के खिलाफ कोई कठोर कदम न उठाए। इतना ही नहीं देश की सर्वोच्च अदालत ने अब्बास अंसारी की याचिका पर प्रदेश सरकार को नोटिस भी जारी किया है।

बता दें कि एसटीएफ की जांच के बाद लखनऊ पुलिस ने अब्बास अंसारी पर एक शस्त्र लाइसेंस से अवैध तरीके से कई हथियार खरीदने के आरोप में आर्म्स एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज क‍िया था।

मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने धोखाधड़ी करके एक ही लाइसेंस पर पांच असलहे खरीदे थे. उसने एक लाइसेंस बनवाकर उसे दिल्ली ट्रांसफर करवा लिया था।

इतना ही नहीं आरोप है कि एसटीएफ को जांच में पता चला कि अब्बास अंसारी के नाम वर्ष 2002 में जिलाधिकारी लखनऊ की ओर से डबल बैरल बंदूक का लाइसेंस नंबर 1628 लखनऊ के निशातगंज पेपरमिल कालोनी स्थित उसके पते से जारी किया गया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital