देश में कोरोना संक्रमित कुल मामलो की तादाद हुई 31 लाख के पार

देश में कोरोना संक्रमित कुल मामलो की तादाद हुई 31 लाख के पार

नई दिल्ली। देश में कोरोना संकमण मामलो की तादाद लगातार बढ़ रही है और प्रतिदिन 50 हज़ार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। नतीजतन कोरोना संक्रमित कुल मामलो की तादाद 31 लाख के आंकड़े को पार कर गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 61,408 नए मामले सामने आये हैं। जबकि 836 लोगों की मौत की खबर है। इसी के साथ अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 31,06,349 हो गई है, जिसमें 23,38,036 ठीक / डिस्चार्ज/ माइग्रेट मामले और 57,542 मौतें शामिल हैं।

देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार हो गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 23 अगस्त तक देश में 3,59,02,137 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 6,09,917 नमूनों की जांच रविवार को की गई।

दुनियाभर में कोरोना संक्रमित कुल मामलो की तादाद 23,54,6641 हो गई है और अब तक 8,12,537 लोगों की मौत हुई है। वहीँ कोरोना संक्रमित मामलो में भारत दुनिया के देशो में तीसरे नंबर पर बना हुआ है। पहले नंबर पर अमेरिका में कुल संक्रमित मामलो की तादाद 5,874,146 है, वहीँ दूसरे नंबर पर ब्राजील में 3,605,783 और तीसरे नंबर पर भारत में कोरोना संक्रमित कुल मामलो की तादाद 31,06,349 हो गई है।

worldometer वेबसाइट के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक मौत अमेरिका में हुई हैं। अमेरिका में कोरोना संक्रमण से अब तक 180,604 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ दूसरे नंबर पर ब्राज़ील में कोरोना संक्रमण से अब तक 114,772 लोगों की मौत हुई है।

दो साल में खत्म हो जायेगा कोरोना: डब्ल्यूएचओ

वहीँ दूसरी तरफ विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने उम्मीद जताई है कि कोरोना वायरस संकट अगले दो साल में खत्म हो जाएगा। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एधनोम घेब्रेयेसुस ने शुक्रवार को कहा कि 1918 में स्पेनिश फ्लू महामारी फैली थी जो दो साल में खत्म हो गई थी।

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि अब हम तकनीकी रूप से अधिक मजबूत हैं, साथ ही एक दूसरे से ज्यादा जुड़े हुए हैं जिससे वायरस फैलने का खतरा भी अधिक है। इसके साथ ही हमारे पास तकनीक और ज्ञान भी है कि इसे रोक सकें। बता दें कि कोरोना वायरस से अब तक 22.81 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। कुल 793,382 लोगों की मौत हो चुकी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital