सुवेंदु अधिकारी के सियासी भविष्य पर खतरा, ममता ने किया नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का एलान

सुवेंदु अधिकारी के सियासी भविष्य पर खतरा, ममता ने किया नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का एलान

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एलान किया है कि वे नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। इस सीट पर टीएमसी के विधायक रहे सुवेंदु अधिकारी हाल ही में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।

ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के एलान के बाद सुवेंदु अधिकारी का सियासी भविष्य खतरे में आ गया है। वे हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं और उनका नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।

हालांकि आज ममता बनर्जी ने एलान किया कि वे नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी और ज़रूरी हुआ तो वे दो सीट से भी चुनाव लड़ सकती हैं। नंदीग्राम के अलावा ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से भी चुनाव लड़ सकती हैं।

ममता बनर्जी ने आज सुवेंदु अधिकारी के गढ़ रहे नंदीग्राम में बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम का आंदोलन किसने शुरू किया, इस पर किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है। सब जानते हैं नंदीग्राम में किसने लड़ाई लड़ी।

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में ही लेफ्ट सरकार के भूमि अधिग्रहण के खिलाफ धरना दिया था। इसके बाद त्रणमूल कांग्रेस में रहते हुए इस सीट पर सुवेंदु अधिकारी ने अपना राजनैतिक वर्चस्व स्थापित किया। अब इसी सीट पर ममता बनर्जी एक बार फिर बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital