पीएम मोदी के दावे पर खरगे का पलटवार, “अगले साल मोदी अपने घर पर झंडा फहराएंगे’
नई दिल्ली। देश के 77वे स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से अपने सबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से आपको फिर प्रगति, सफलता, उपलब्धियां बताऊंगा।
गौरतलब है कि अगले वर्ष 2024 में लोकसभा में आम चुनाव होने हैं। पीएम मोदी का बयान इस बात की तरफ इशारा करता है कि अगली सरकार के भी प्रधानमंत्री वही होंगे।
पीएम मोदी के इस दावे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अगले वर्ष भी पीएम मोदी झंडा अवश्य फहराएंगे लेकिन वे लाल किले पर नहीं बल्कि अपने घर पर ध्वजारोहण करेंगे।
लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं होने के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि “पहली बात मुझे आंखों से संबंधित को समस्या है। दूसरी बात मुझे अपने आवास पर 9:20 को और कांग्रेस मुख्यालय में भी तिरंगा फहराना था। सुरक्षा इतनी कड़ी है कि वे प्रधानमंत्री के जाने से पहले किसी और को जाने नहीं दिया जाता… मुझे लगा कि मैं यहां समय पर नहीं पहुंच पाऊंगा… समय को देखते हुए मैंने सोचा कि सुरक्षा की स्थिति और कमी के कारण वहां न जाना ही बेहतर होगा।”
इससे पहले कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मुझे यह कहते हुए पीड़ा हो रही है कि आज लोकतंत्र, संविधान और संस्थान पर बहुत बड़ा खतरा है। सदन में विपक्ष के सांसदों को निलंबित कर उनकी आवाज़ को कुचलने की कोशिश की जाती है और यह कहते हैं कि हम लोकतंत्र बनाते हैं। भारत में 140 कोरड़ लोग समर्पित है लेकिन सदन में जब मैं अपनी बात करने के लिए उठता हूं तो माइक बंद कर दी जाती है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण एक सतत प्रक्रिया है। हमारे आज़ादी के महान नायकों ने इस सपने को साकार किया है। आज कल कुछ लोग जताते हैं कि भारत कि प्रगति कुछ वर्षों में हुई ही नहीं है लेकिन वे ग़लत सोचते हैं। जब यहां सुई भी नहीं बनती थी तब पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू जी ने इस्पात संयंत्र स्थापित किए, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां बनाईं, देश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए। उन्होंने IIT, IIM, AIIMS, अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान इसरो की भी स्थापना की और देश में परमाणु अनुसंधान की नींव रखी।
वहीँ पीएम मोदी के दावे पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि 2024 के चुनाव में देश की जनता तय करेगी कि कौन वापस आ रहा है और कौन नहीं। हमें कम से कम 2024 तक इंतजार करना चाहिए।