कपिल सिब्बल ने वापस लिया ट्वीट

कपिल सिब्बल ने वापस लिया ट्वीट

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा 23 कांग्रेस नेताओं द्वारा लिखी गई चिट्ठी का मुद्दा उठाये जाने के बाद कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया था। अब सिब्बल ने वह ट्वीट वापस ले लिया है।

सिब्बल ने क़हा कि ‘राहुल गांधी से मेरी बात हुई और उन्होंने ऐसे किसी बयान से इनकार किया है, इसलिए मैं पुराना ट्वीट वापस लेता हूं।’ वहीँ कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल ने बीजपी से मिलीभगत का कोई बयान नहीं दिया है।

दरअसल कांग्रेस के 23 नेताओं द्वारा लिखी गई चिट्ठी का मुद्दा उठाते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नाराज़गी ज़ाहिर की थी। इसके बाद खबर आई कि राहुल गांधी ने चिट्ठी लिखने वाले कांग्रेस नेताओं पर बीजेपी से मिले होने का आरोप लगाया है।

इसके बाद कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि “पिछले 30 साल के दौरान मैंने किसी भी मुद्दे पर बीजेपी के पक्ष में बयानबाजी नहीं की, फिर मुझ पर मिलीभगत का आरोप लगाया जा रहा है। सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि “राहुल गांधी कहते हैं, ‘हम भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं’, राजस्थान उच्च न्यायालय में कांग्रेस पार्टी का बचाव किया। भाजपा सरकार को नीचे लाने के लिए मणिपुर में पार्टी का बचाव किया। पिछले 30 सालों ने कभी भी किसी मुद्दे पर बीजेपी के पक्ष में बयान नहीं दिया। फिर भी हम भाजपा के साथ मिले हुए हैं।” अब सिब्बल ने इस ट्वीट को वापस ले लिया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital