डा कफील की रिहाई की मांग को लेकर जामिया के छात्रों का यूपी भवन पर प्रदर्शन

डा कफील की रिहाई की मांग को लेकर जामिया के छात्रों का यूपी भवन पर प्रदर्शन

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रासुका में निरुद्ध किये डा कफील की रिहाई की मांग को लेकर जामिया के छात्र छात्राओं ने दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश भवन के समक्ष प्रदर्शन किया। पुलिस ने कई छात्र छात्राओं को हिरासत में लिया है और उन्हें मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया है।

जामिया कोर्डिनेशन कमेटी द्वारा आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ो छात्र छात्राओं ने यूपी भवन के समक्ष प्रदर्शन भाग लिया। इस दौरान छात्रों की बढ़ती तादाद को देखते हुए पुलिस ने डीटीसी की बसों का इंतजाम किया और प्रदर्शनकारी छात्र छात्राओं को हिरासत में लेकर बस से मंदिर मार्ग थाने लाया गया।

गौरतलब है कि इससे पहले 15 फरवरी को जामिया कोर्डिनेशन कमेटी ने चेन्नई में नागरिकता कानून का विरोध कर रहे लोगों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ दिल्ली के तमिलनाडु भवन पर प्रदर्शन किया था।

गोरखपुर के प्रसिद्द बाल चिकित्सक डा कफील को उत्तर प्रदेश पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले में डा कफील को कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रासुका (एनएसए) लगाए जाने के कारण डा कफील की जेल से रिहाई नहीं हो सकी।

डा कफील पर आरोप है कि उन्होंने नागरिकता कानून के खिलाफ अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में चल रहे प्रदर्शन के दौरान अपने संबोधन में भड़काऊ भाषण दिया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital