सेंट्रल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप पर पहुंची जामिया यूनिवर्सिटी

सेंट्रल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप पर पहुंची जामिया यूनिवर्सिटी

नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की गई केंद्रीय विश्वविधालयों की रैंकिंग में दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने पहला, अरुणाचल प्रदेश की राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ने दूसरा और जवाहर लाल नेहरू (जेएनयू) विश्वविधालय को तीसरा स्थान मिला है, वहीँ अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) को चौथा स्थान हासिल हुआ है।

शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने 90 फीसदी अंक के साथ सेंट्रल यूनिवर्सिटी रैंकिंग क्रम में पहला स्थान हासिल किया। वहीँ अरुणाचल की राजीव गांधी यूनिवर्सिटी को 83 फीसदी अंको के साथ सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दूसरे और जवाहर लाल नेहरू विश्वविधालय(जेएनयू) को 82 फीसदी अंको के साथ तीसरे क्रम पर रखा गया है। वहीँ सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) 78 फीसदी अंको के साथ चौथे स्थान पर रही।

कैसे तय होती हैं रैंकिंग:

सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी की रैंकिंग तय करने के लिए शिक्षा मंत्रालय के कुछ मापदंड तय किये हुए हैं। इसमें यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रमों, यूजी, पीजी, पीएचडी में छात्रों की संख्या और लैंगिक अनुपात के अलावा कैंपस प्लेसमेंट, नेट और गेट परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों के आधार पर यह रैंकिंग तैयार होती है।

पिछले वर्ष

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital