IPL में चर्चा का केंद्र बने सरफराज को बेटे की तरह मानते हैं क्रिस गेल

IPL में चर्चा का केंद्र बने सरफराज को बेटे की तरह मानते हैं क्रिस गेल

18 वर्षीय सरफराज नैचुरल रूप से आक्रामक बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में टिककर खेलना भी सीख लिया है। इसमें अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ की अहम भूमिका रही है। खुद सरफराज ने इसका श्रेय द्रविड़ को देते हुए कहा है कि उन्होंने उनकी बैटिंग में अनुशासन लाने में मदद की है।

Sarfraz-and-Chirs-Gayle

ब्यूरो । सरफराज खान के पिता नौशाद की मानें तो वह स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला को बचपन में उत्तरप्रदेश से मुंबई लाए थे और उन्हें बड़ा क्रिकेटर बनाना चाहते थे। इकबाल अब्दुल्ला ने नौशाद की देखरेख में क्रिकेट सीखा और अंडर-19 टीम इंडिया के लिए खेलते हुए आईपीएल में भी नाम कमाया ।

लेकिन जब नौशाद को उनकी मदद की आवश्यकता हुई तो उन्होंने ताना देते हुए कहा, ‘मेरे में काबिलियत थी, तो मैं खेला। तुम्हारे में टैलेंट है तो अपने बच्चों को खिलाकर दिखाओ।’

फिर क्या था यह बात नौशाद को चुभ गई और उन्होंने इकबाल अब्दुल्ला का चैलेंज स्वीकार करते हुए सरफराज को बड़ा क्रिकेटर बनाने का फैसला कर लिया और आज वह इसमें सफल होते हुए दिख रहे हैं।

18 वर्षीय सरफराज नैचुरल रूप से आक्रामक बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में टिककर खेलना भी सीख लिया है। इसमें अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ की अहम भूमिका रही है। खुद सरफराज ने इसका श्रेय द्रविड़ को देते हुए कहा है कि उन्होंने उनकी बैटिंग में अनुशासन लाने में मदद की है।

अंडर-19 टीम से सरफराज ने 33 वनडे खेले हैं, जिनमें 1080 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और 11 फिफ्टी शामिल हैं। उनका बेस्ट 101 रन रहा। अब जरा उनके औसत पर नजर डालिए, जो उनकी महारत की कहानी बयां करता है। उन्होंने यह रन 51.42 के औसत से बनाए हैं।

सरफराज खान ने 12 अप्रैल, 2016 को बेंगलुरू में खेले गए आईपीएल मैच में विस्फोटक पारी खेली। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। सरफराज ने 10 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 35 रन की शानदार पारी खेली।

इसमें उन्होंने 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार जैसे स्विंग के उस्ताद की अंतिम 4 गेंदों पर 22 रन जड़ दिए, जिसमें एक छक्का और 4 चौके शामिल रहे। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की भी खूब खबर ली और 20वें ओवर में उनकी गेंदों पर एक छक्के और एक चौके के साथ 12 रन ठोक दिए।

आईपीएल-2016 में सरफराज की पारी के बाद क्रिस गेल ने कहा, ‘सरफराज मेरा पक्का यार है। वह मेरे लिए बेटे के समान है। वह अधिकांशतः मेरे कमरे में ही ठहरता है। उसने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जिस तरह का खेल दिखाया वह बेमिसाल रहा। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे देखना आनंददायक होता है।’

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा, ‘सरफराज बेहतरीन बल्लेबाज है जिसका अपने शॉट पर शानदार नियंत्रण है। इसमें कोई शक नहीं कि इस तरह के शॉट पर उसने बेहद कड़ी मेहनत की है। इससे पहले कभी उसके जैसी युवा प्रतिभा नहीं देखी।’

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज ने U-19 वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन किया था। वर्ल्डकप के अपने 6 मैचों में उन्होंने 334 बनाकर 5 अर्द्धशतक जड़े थे, जबकि एक मैच में वह 21 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

सरफराज ने अब तक खेले 6 फर्स्ट क्लास मैचों में 37.37 की औसत से 299 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 155 रन रहा है। टी-20 की बात करें तो उनके नाम 20 मैचों में 217 रन हैं, जिनमें उनका बेस्ट 45* है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital