नहीं थम रही मंहगाई की रफ्तार, नवंबर में खुदरा महंगाई दर 4.35 से बढ़कर 4.91 फीसदी हुई
नई दिल्ली। देश में आम आदमी की जेब पर लगातार बढ़ते भार के बीच नवंबर में खुदरा मंहगाई दर 4.35 से बढ़कर 4.91 फीसदी दर्ज की गई है। इससे पहले अक्टूबर में रिटेल महंगाई 4.35 फीसदी पर रही थी।
आंकड़ों के मुताबिक, खाने की चीजों की रिटेल महंगाई नवंबर में बढ़कर 1.87 फीसदी हो गई है। वहीं, सब्जियों की रिटेल महंगाई की बात करें, तो यह -13.62 फीसदी पर रही है। इसके अलावा आम आदमी के खाने में ज़्यादा इस्तेमाल होने वाली दालों की रिटेल महंगाई 3.18 फीसदी पर रही है।
कपड़ों और जूतों की रिटेल महंगाई 7.94 फीसदी पर रही है। वहीं, तेल और ऊर्जा की रिटेल महंगाई नवंबर में 13.35 फीसदी पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ, घरों की रिटेल महंगाई 3.66 फीसदी पर रही है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार महंगाई में बढ़ोतरी के पीछे मुख्य वजह खाने की चीजों के दाम में बढ़ोत्तरी है। अक्टूबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 4.48 फीसदी पर रही थी। वहीं, नवंबर 2020 में खुदरा महंगाई 6.93 फीसदी पर रही थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी डेटा के मुताबिक, खाने की महंगाई पिछले महीने में 0.85 फीसदी पर रही थी, जो अब 1.87 फीसदी पर पहुंच गई है।