हेमंत सोरेन का आरएसएस, बीजेपी पर निशाना: भीड़तंत्र से नहीं संविधान से चलेगा देश

हेमंत सोरेन का आरएसएस, बीजेपी पर निशाना: भीड़तंत्र से नहीं संविधान से चलेगा देश

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आरएसएस और बीजेपी पर एक साथ निशाना साधा है। चाईबासा लोहरदगा की घटना पर मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि राज्य में अराजकता फैलाने वालों से सरकार कड़ाई से निबटेगी।

गौरतलब है कि नागरिकता कानून के समर्थन में बीजेपी और उसके सहयोगी संगठनो द्वारा लोहरदगा में निकाले गए जुलुस के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। जुलुस में शामिल लोगों ने एक धर्म विशेष के खिलाफ नारे लगाए थे जिसके बाद हिंसा भड़की थी।

हेमंत सोरेन ने कहा कि देश भीड़ तंत्र के हिसाब से नहीं चलेगा, बल्कि यह देश के संविधान और सुप्रीम कोर्ट के नियमों के हिसाब से चलेगा। गौरतलब है कि पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के शासनकाल हुई मॉब लीचिंग की घटनाएं हुई थीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे चाईबासा लोहरदगा की घटना से मर्माहत हैं। उन्होंने कहा कि वे राज्य के हर नागरिक से अपील करते हैं कि वे संविधान से मिले अपने अधिकारों के तहत ही अपनी बात रखें। सभी को अपनी बात कहने का हक़ है।

उन्होंने कहा कि सभी को अपनी परम्परा और संस्कृति के अनुसार जीने का अधिकार है। भारत का संविधान सभी को अपना धर्म संप्रदाय भाषा, परंपरा और संस्कृति के अनुसार जीवन जीने का अधिकार देता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम झारखंड में ऐसे तंत्र की स्थापना करना चाहते हैं जिसमें समाज के सबसे कमजोर तबके के व्यक्ति को भी विकास का पूरा मौका मिले और जो समाज को शांति और खुशहाली की तरफ आगे ले जाए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital