कच्चा तेल पानी से भी सस्ता, कीमतें कम करने की जगह सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी

कच्चा तेल पानी से भी सस्ता, कीमतें कम करने की जगह सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी

नई दिल्ली। विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम करीब 30 फीसदी घट चुके हैं और यह पानी से भी सस्ता हो चुका है। इसके बावजूद भारत में पेट्रोल डीजल की कीमतें कम नहीं हो रहीं। इसके पलट सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है।

इतना ही नहीं सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला सड़क उपकर भी एक-एक रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है। माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में गिरावट से होने वाले लाभ को बढ़ाने की कोशिश में सरकार ने यह फैसला लिया है।

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि पेट्रोल पर विशेष उत्पाद शुल्क प्रति लीटर दो रुपये बढ़ाकर आठ रुपये कर दिया है तो वहीं डीजल पर यह शुल्क दो रुपये बढ़कर अब चार रुपये प्रति लीटर हो गया है।

आईओसीएल की वेबसाइट के मुताबिक, आज दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 13 पैसे कम हुई है और चेन्नई में यह 14 पैसे कम हुई है, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 69.87 रुपये चुकाने होंगे।

वहीं कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में इसका दाम 72.57 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल की बात करें, तो दिल्ली में यह 31 पैसे कम हुआ है। कोलकाता में 16 पैसे और मुंबई और चेन्नई में यह 17 पैसे सस्ता हुआ है। इन महानगरों में एक लीटर डीजल के लिए लोगों को क्रमश: 62.58, 64.91, 65.51 और 66.02 रुपये चुकाने होंगे।

अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमतें घटीं :

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमतों में बड़ी गिरावट के बावजूद भारत में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बड़ी कमी नहीं आई है। दुनिया के सबसे बड़े तेल निर्यातक शामिल सऊदी अरब और रूस के बीच छिड़े प्राइस वार के कारण कच्चा तेल 9 मार्च को घटकर 31 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

9 मार्च को एक दिन में ही कच्चे तेल के मूल्य में 30 फीसदी की भारी भरकम गिरावट आई जो 1991 के खाड़ी युद्ध के बाद की सबसे बड़ी गिरावट थी। अब कच्चा तेल (डब्ल्यूटीआइ) 33.65 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल 36.35 डॉलर प्रति बैरल पर है।

कच्चे तेल का विश्व बाजार में मूल्य करीब 35 डॉलर प्रति बैरल (159 लीटर) भी मान लें तो रुपये में इसका प्रति लीटर मूल्य 15-16 रुपये प्रति लीटर के करीब बैठता है जो वास्तव में पानी से भी सस्ता है।

डॉलर के वर्तमान एक्सचेंज रेट, आयात खर्च, आयात शुल्क और रिफाइनिंग लागत को जोड़कर पेट्रोल का बेस प्राइस अभी भी 32.61 रुपये प्रति लीटर ही है। लेकिन इस पर करीब 35 रुपये वैट और एक्साइज ड्यूटी के अलावा डीलर कमीशन और परिवहन खर्च जोड़कर वास्तविक रिटेल मूल्य ( 70.29 रुपये) बेस प्राइस के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा हो जाता है। इसी तरह डीजल का बेस प्राइस 36.21 रुपये प्रति लीटर है लेकिन अत्यधिक टैक्स (एक्साइज ड्यूटी और वैट मिलाकर 26 रुपये) लगने के कारण इसका रिटेल मूल्य 63 रुपये प्रति लीटर के ऊपर है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital