गहलोत बोले, ‘अगर हम लोगों को पीएम मोदी का 2014 का भाषण सुना दें तो……’.

गहलोत बोले, ‘अगर हम लोगों को पीएम मोदी का 2014 का भाषण सुना दें तो……’.

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जैसे जैसे मतदान का दिन करीब आ रहा है वैसे वैसे कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गजों के दौरे और प्रचार भी गति पकड़ रहा है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का गृह राज्य होने के कारण हिमाचल में भाजपा पूरी जान फूंक रही है।

स्थिति यहां तक आ गई है कि मात्र 68 विधानसभा सीटों वाले हिमाचल में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री, कई केंद्रीय मंत्री, पार्टी के सांसद और विधायक जमकर पसीना बहा रहे हैं।

इस बीच मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के भी मंगलवार को ही दो दिन के हिमाचल दौरे पर पहुंचे हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए सीधे पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर हम पीएम मोदी का 2014 का भाषण जनता को सुना दें तो हमे कुछ करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

गहलोत ने कहा कि बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी? आप कब तक मोदी जी का चेहरा सामने रखकर राजनीति करेंगे? पता नहीं मोदी जी को महसूस हो रहा है कि नहीं लेकिन उनका खुद का काम नीचे आ रहा है। अगर लोगों को उनके 2014 के भाषण सुना दें तो हमें कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

गहलोत ने कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकार है वहां वह विफल हो रही है, लोग दुखी हैं। कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में यह स्थिति बनी हुई है। लोग अब कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं क्योंकि कांग्रेस नेतृत्व पार्टी नहीं है बल्कि देश और कांग्रेस का DNA एक सा है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 12 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव के लिए प्रचार का काम 10 नवंबर शाम को समाप्त हो जायेगा। ऐसे में दोनों मुख्य दलों कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झौंक दी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital