जून तिमाही में जीडीपी में ऐतिहासिक 23.9% की गिरावट
नई दिल्ली। अप्रेल से जून तिमाही के लिए आज सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों में देश की जीडीपी में भारी गिरावट सामने आयी है। आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल से जून तिमाही में जीडीपी में 23.9% की ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पहली तिमाही में स्थिर कीमतों पर यानी वास्तविक जीडीपी 26.90 लाख करोड़ रुपये की रही है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 35.35 लाख करोड़ रुपये की थी। इस तरह इसमें 23.9 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि पिछले साल इस दौरान जीडीपी में 5.2 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी। आंकड़ों के मुताबिक जुलाई महीने में आठ इंडस्ट्री के उत्पादन में 9.6 फीसदी की गिरावट आई है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र देश में लागू किये गए लॉकडाउन के कारण फैक्ट्रियां, दुकाने आदि बंद रहने का सीधा असर अभी सेक्टरों पर पड़ा है। इसे लेकर रेटिंग एजेंसियों और अर्थशास्त्रियों ने पहले ही जीडीपी में ऐसिहासिक गिरावट आने की आशंका व्यक्त कर दी थी।
इससे पहले गुरूवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी परिषद की 41वीं बैठक के बाद संवाददाताओं को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था असाधारण प्राकृतिक आपदा का सामना कर रही है। इसके परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था में गिरावट आ सकती है। निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था में गिरावट के लिए एक्ट ऑफ गॉड को ज़िम्मेदार बताया था।