फ्रांस में कोरोना पर ब्रेक, धार्मिक स्थल खुले, सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर
नई दिल्ली। फ़्रांस में कोरोना संक्रमण का कोई मामला शेष न रहने के बाद यहाँ ज़िंदगी पटरी पर वापस आ गई है और फ़्रांस की सरकार ने सभी धार्मिक स्थल खोलने का आदेश जारी किया है।
फ़्रांस में पिछले दो महीने से लॉकडाउन चल रहा था। फ़्रांस के गृह मंत्रालय का कहना है कि धार्मिक आयोजनों और उपासना के सामूहिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने जैसी शर्तों का पालन करना ज़रूरी होगा।
इस आदेश के बाद फ़्रांस के मुसलमान अब ईद मना सकेंगे। फ़्रांस में रविवार को ईद मनाई जाएगी। इस देश में मुसलमानों की आबादी 9 प्रतिशत है।
कोरोना से अब तक दुनिया भर में 53 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें 3 लाख 36 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग बीस लाख लोग इलाज से ठीक हो गए। कोरोना संक्रमण के मामले में फ़्रांस और चीन सहित कई देशो में सुधार जारी है। शुक्रवार को पूरे देश में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।
वहीँ ब्राज़ील को लेकर खबर है कि यहाँ कोरोना की स्थति लगातार बिगड़ रही है और कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 3 लाख 30 हज़ार 890 हो गई है जबकि 21 हज़ार 48 मौतें हो चुकी हैं।
दूसरी तरफ अमेरिका में भी हालातो में बहुत बदलाव नहीं आया है और कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला जारी है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डोनल्ड ट्रम्प कोरोना वायरस के इलाज के लिए जिस एंटी मलेरिया दवा हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन का बहुत प्रचार कर रहे थे, वह कोरोना संक्रमितों पर कारगर साबित नहीं हुई है जिसके चलते ताबड़तोड़ मौतों का सिलसिला जारी है। अमरीका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 95 हज़ार 921 हो गई है जबकि संक्रमितों की संख्या लगभग 16 लाख है।