वो 5 कारण जिससे ट्रंप ने खोया जनता का विश्वास
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पराजय के बाद इस सवाल का जबाव टटोलना ज़रूरी है कि आखिर वे कौन से कारण थे जिसकी वजह से अमेरिकी जनता ट्रंप से दूर होती चली गई। एक बड़े कारोबारी के तौर पर पहचान रखने ट्रंप ने अपने कारोबारी तरीके से सरकार चलाने की कोशिश की लेकिन उन्हें इसका बड़ा भुगतान भुगतना पड़ा और राष्ट्रपति के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए जनता ने उन्हें रद्द कर दिया।
1- बड़बोलापन:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बेवजह के बयानों से अपनी छवि बड़बोले नेता के तौर पर बना ली थी। उनके गैरज़रूरी बयानों के कारण अमेरिकी जनता ने उन्हें गंभीरता से लेना छोड़ दिया था।
2- एक नीति नहीं:
डोनाल्ड ट्रंप के बारे में एक बड़ी सच्चाई यह सामने आई है कि वे अपने बयानों की तरह अपनी नीतियों को भी बदलते रहते थे। वे कभी चीन को धमकाते थे तो कभी चीन के लिए सॉफ्ट दिखाई देते थे। यही रवैया उनका भारत,पाकिस्तान जैसे देशो के लिए भी रहा।
कोरोना काल में ट्रंप ने कभी भारत के प्रयासों की सराहना की तो कभी भारत पर कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया। ट्रंप की यही नीति पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान के लिए भी रही।
3- बिना जानकारी सलाह:
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चार साल के शासनकाल में कई मौको पर बिना जानकारी सलाह देने से परहेज नहीं किया। खासकर उस समय भी जब अमेरिका में कोरोना से ताबड़तोड़ मौतें हो रही थीं। ट्रंप ने सेनेटाइजर के इंजेक्शन लगाने की सलाह भी दे डाली थी। उन्होंने बिना जानकारी स्वास्थ्य विभाग के कामकाज में दखल दिया और खुद मास्क लगाने से परहेज करते रहे।
4- अर्थव्यवस्था और नौकरियों को लेकर झूठ:
अमेरिका की अर्थव्यवस्था और और बढ़ती बेरोज़गारी को छिपाने के लिए सोनाल्ड ट्रंप लगातार झूठे बयान देते रहे। ट्रंप ने अपने 4 साल के कार्यकाल में 407 बार दावा किया कि उन्होंने अमेरिका की अर्थव्यवस्था का सबसे मजबूत निर्माण किया है। जबकि सच्चाई यह है कि ट्रंप के कार्यकाल से कहीं अधिक मजबूत अर्थव्यवस्था आइजनहावर, लिंडन वी जोंनसन और बिल क्लिंटन के कार्यकाल में थी।
5- मैक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने का झूठा दावा:
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति रहते हुए कहा था कि उन्होंने अवैध प्रवासियों को घुसने से रोकने के लिए मैक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने का एलान किया है। ट्रंप ने सार्वजनिक तौर पर प्रेस कांफ्रेंस और कार्यक्रमों में भाग लेते हुए 262 बार कहा कि जल्द ही मैक्सिको बॉर्डर पर दीवार निर्माण का कार्य पूरा होने वाला है जबकि सच्चाई सामने आई है कि मैक्सिको बॉर्डर पर कंक्रीट बाड़ के सिर्फ कुछ हिस्सों को बढ़ाया गया है।
फैक्ट चैक करने वाली वेबसाइट पॉलिटी फेक्ट के मुताबिक 4 साल में डोनाल्ड ट्रंप ने 20 हज़ार से अधिक झूठ बोले। वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने सिर्फ अमेरिका में ही नहीं दूसरे देशो में जाकर भी कई झूठ बोले।