जंग रोकने के लिए रूस और यूक्रेन के बीच पहले दौर की बातचीत खत्म

जंग रोकने के लिए रूस और यूक्रेन के बीच पहले दौर की बातचीत खत्म

नई दिल्ली(इंटरनेशनल डेस्क)। जंग रोकने के लिए बेलारूस में रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत खत्म हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बातचीत में युद्ध रोकने के लिए बातचीत ‘कुछ फैसलों’ तक पहुंची है। जल्द दोनों देशों के बीच दूसरे दौर की बातचीत होगी। यह वार्ता पोलिश-बेलारूस के बॉर्डर पर होगी।

करीब साढ़े तीन घंटे चली बातचीत में यूक्रेन ने मांग रखी है कि रूस क्रीमिया और डोनबास समेत पूरे देश से अपनी सेना वापस ले। यू्क्रेन से जारी वार्ता के बीच रूस ने यूरोपियन देशों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। मॉस्को ने ब्रिटेन समेत 36 देशों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है।

इसके अलावा अमेरिकी विदेश विभाग ने बेलारूस की राजधानी स्थित अपना दूतावास बंद कर दिया है। साथ ही अपने राजनयिकों और अन्य गैर-आपातकालीन कर्मचारियों को रूस छोड़ने का निर्देश जारी किया है।

रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत शुरू होने से पहले राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने ट्वीट में रूसी सैनिकों से अपील करते हुए लिखा कि अपनी जान बचाएं और जाएं। उन्होंने आगे लिखा है कि जब मैं राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहा था तो कहा था कि हम सब राष्ट्रपति होंगे क्योंकि देश के प्रति हम सब की जिम्मेदारी है। हम सब योद्धा की तरह हैं।

इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने सोमवार को कहा कि बेलारूस की सीमा पर रूस के साथ बातचीत के लिए उसका एक प्रतिनिधिमंडल पहुंच गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के कार्यालय ने कहा कि वह रूस से तत्काल संघर्षविराम की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि तत्काल यह स्पष्ट नहीं है कि यूक्रेन में अपने युद्ध से या वार्ता से रूस अंततः क्या चाहता है।

इस बीच यूक्रेन पर संयुक्त राष्ट्र महासभा का 11वां आपातकालीन विशेष सत्र शुरू हो गया है। संयुक्त राष्ट्र में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि मानवीय सहायता महत्वपूर्ण है, यह कोई समाधान नहीं है, एकमात्र समाधान शांति के माध्यम से है… मैंने यूक्रेन के राष्ट्रपति को आश्वासन दिया है कि संयुक्त राष्ट्र सहायता करना जारी रखेगा, उन्हें नहीं छोड़ेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital