लॉकडाउन में जनता की कैसे की जा रही मदद, पढ़िए बदायूं की सांसद संघमित्रा मौर्य से सीधी बातचीत
बदायूं। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लोग लाकडाऊन का पालन कर रहें। जिन क्षेत्रो में लॉकडाउन में कुछ राहत दी गई हैं वहां सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए प्रशासन हर सम्भव कोशिश कर रहा है.
लॉकडाउन में जनप्रतिनिधियों की भूमिका भी अहम है. लॉकडाउन होने के बावजूद अपने क्षेत्र की जनता से लगातार सम्पर्क में बने रहना और उनकी परेशानियों को दूर करना एक बड़ी चुनौती है. इसी को ध्यान में रखकर आपका पसंदीदा न्यूज़ प्लेटफॉर्म लोकभारत आपके जनप्रतिनिधियों से लगातार आपको रूबरू करा रहा हैं.
इसी क्रम में आज हम आपको रूबरू कराएँगे बदायूं की भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य से.पढ़िए हमारे सहयोगी विजय श्रीवास्तव बदायूं की सांसद संघमित्रा मौर्य से सीधी बातचीत.
सवाल- आप किस तरह से लाकडाऊन का पालन कर रही है और क्या सावधानी बरत रहीं हैं?
जवाब- जबसे सरकार द्वारा लाकडाऊन की घोषणा की गयी हैं, तब से आज तक जिस तरह से केंद्र और प्रदेश सरकार की एडवाइजरी का पालन एक आम नागरिक कर रहा हैं, ठीक उसी तरह मैं भी लाकडाऊन का पालन कर रही हूँ. साथ ही सभी लोगों से चाहे वह पार्टी कार्यकर्ता हो या मेरे क्षेत्र की जनता, मैने लाकडाऊन का पालन करने की अपील की हैं.
सवाल- लॉकडाउन के दौरान आपके लोकसभा क्षेत्र की जनता से आपने किस तरीके से संवाद किया है. आपके पास तमाम जनता की समस्या आती हैं, आपने उन समस्याओ का कैसे निस्तारण कराया है?
जवाब -चूंकि हम सबको लॉक डाउन का पालन करते हुए संवाद करना है. इसलिए फोन व्हाट्सएप मैसेजिंग सोशल साइट्स और वीडियो कांफ्रेंसिंग इसका सबसे बढ़िया माध्यम है मैने भी इन्हीं माध्यमों से लोगों के साथ संवाद किया हैं. प्रशासन भी इसे सही मान रहा है और इसी प्रकार से सारी समस्याओं को सुना जा रहा है और उसका निस्तारण किया जा रहा है.
सवाल- बदायूं लोकसभा क्षेत्र में बहुत से गरीब लोग ऐसे भी हैं उनके पास राशन कार्ड नही हैं. उनको राशन नही मिल पा रहा हैं. ऐसे लोगों के लिए क्या प्रयास करेंगी?
जवाब-आपके पास यह गलत जानकारी है, कि किसी को राशन नहीं मिल पा रहा है. मैं लगातार क्षेत्र पर नजर बनाये हुए हूँ और पार्टी के कार्यकर्ता और हमारे बूथ अध्यक्ष लगातार जानकारी ले रहे है, ऐसा नहीं हो सकता है किसी को ना मिल पाया हो, सरकार हर किसी की मदद कर रही है.
सवाल-सांसद जी आप ने जिले के विकास के लिए लाकडाऊन के बाद क्या प्लान किया है?
जवाब- देश में जिस तरीके से कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिला है. पूरा देश कोरोना नामक खतरनाक वायरस से लड़ रहा है. पहले हमे मिलकर इस वायरस को हराना है. लॉक डाउन समाप्त होने दीजिए. पहले लोगों की जिंदगी जरूरी है, विकास कार्य पहले की तरह होते रहेंगे.
सवाल- केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने दो हप्तो के लिए लाकडाऊन बढ़ाया है और लोगों से घरों में रहने की अपील की है. इसे आप कैसे देखतीं हैं?
जवाब – इसमें कोई दो राय नहीं है कि केंद्र की मोदी सरकार बहुत दूरदर्शी है. अब तक माननीय मोदी जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जो निर्णय लिए है वह देश और प्रदेश के हित में है और आगे भी जो देश हित में निर्णय होंगे. जो जनता के हित में उचित होगा, वह हर निर्णय मान्य है. केंद्र की मोदी सरकार ने जो दो हप्तों का लाकडाऊन बढ़ाया है मै उसका स्वागत करती हूँ.
सवाल – कोरोना योद्धाओं पर कई जगह हमले की तस्वीर और खबरें आयी हैं. उस पर क्या कहना हैं?
जवाब-विजय जी कुछ दिन पहले देश में यह तस्वीर आयीं थी. जहाँ जहाँ ऐसी तस्वीरें आयी है, सरकार ने कठोर कार्यवाही भी की है लेकिन ऐसी तस्वीरें नही आनी चाहिऐ थी. यह शर्म की बात कि जो कोरोना योद्धा इस खतरनाक वायरस से पूरे देश को बचाने का प्रयास कर रहें है वहाँ यह नही होना चाहिऐ था, लेकिन सरकार एनएसए जैसी बड़ी कार्यवाही की है. तब से तब से अराजक तत्वों में सुधार देखने को मिला है।
सवाल – आप अपने लोकसभा क्षेत्र की जनता को क्या संदेश देंगी, क्योकि लॉकडाउन के कारण क्षेत्र की जनता को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है?
जवाब -मैं पहले आप से ही आग्रह करूंगी कि पहले आप भी थोड़ा अपडेट होइए आसपास के दो चार लोकसभा को देखिए और बदायूँ लोकसभा क्षेत्र को देखिए फर्क दिखेगा. मेरे वालंटियर्स लगातार कार्यकर्ता पदाधिकारी प्रत्येक विधानसभा के प्रतिनिधिगण दिन रात जनता की सेवा में लगे हैं, जिसकी मोनिटरिंग मैं स्वयं कर रही हूं. प्रशासन के उच्च अधिकारियों से प्रतिदिन मेरी वार्तालाप होती है और मैं फोन के माध्यम से जनता के बीच बनी हुई हूँ और उनके किसी भी समस्या का निवारण घंटे दो घंटे के अंदर हो जा रहा है. इसलिए ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता कि मेरे रहते मेरे क्षेत्र की जनता को परेशानी का सामना करना पड़े. क्षेत्र की जनता के साथ मै और सरकार खड़े है किसी को कोई समस्या नही आने दी जायेगी .