Live: बिहार विधानसभा चुनाव का एलान, पढ़िए- कब होगा मतदान
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम का एलान कर दिया है। चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने सुनील अरोड़ा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम का एलान किया।
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मतदान के लिए 46 लाख मास्क, 7 लाख से अधिक हैण्ड सेनेटाइजर यूनिट तथा 6 लाख फेस शील्ड का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव में 1.89 लाख ईवीएम मशीन का इस्तेमाल किया जायेगा। प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की संख्या सुनिश्चित की गई है और किसी भी बूथ पर एक हज़ार से अधिक मतदाता नहीं होंगे।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया है। इस बार प्रातः 6 बजे से शाम 7 बजे तक मतदान किया जा सकेगा। 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोग पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। मतदाता को थर्मल स्कैंनिंग के बाद बूथ पर प्रवेश मिलेगा।
चुनाव प्रचार के लिए डोर टू डोर प्रचार के लिए सिर्फ पांच लोगों के समूह को ही अनुमति दी जाएगी। वहीँ रोड शो के आयोजन के लिए कुछ शर्तो का पालन करना होगा। नामांकन के लिए प्रत्याशी ऑनलाइन भी आवेदन कर सकेंगे। नामांकन में दो से ज्यादा वाहनों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
गौरतलब है कि बिहार में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है। राज्य में कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है। राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 7 करोड़ 79 लाख है।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना संकट की वजह से दुनिया के 70 देशों में चुनावों को टाल दिया गया। कोरोना संकट के बीच बिहार और उपचुनावों को लेकर लगातार मंथन किया गया.बिहार चुनाव देश के सबसे बड़े राज्यों में है और ये चुनाव कोरोना काल का सबसे बड़ा चुनाव है।
बिहार में विधानसभा के चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर, दूसरे चरण में 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव होगा। 10 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किये जायेंगे।
पहले चरण के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 1 अक्टूबर को जारी होगा और नामांकन की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर होगी तथा 12 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। दूसरे चरण के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 9 अक्टूबर को जारी होगा और नामांकन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर होगी तथा 19 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। वहीँ तीसरे चरण के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 13 अक्टूबर को जारी होगा और नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर होगी तथा 23 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा।