ऐसा देश है मेरा: ईद-ए-मिलादुन्नबी के जुलूस में बही सौहार्द की बयार

ऐसा देश है मेरा: ईद-ए-मिलादुन्नबी के जुलूस में बही सौहार्द की बयार

ब्यूरो (राम मिश्रा अमेठी): पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर रविवार को ईद-ए-मिलादुन्नबी यूपी के अमेठी जनपद में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर जगह-जगह भव्य व आकर्षक साज सजावट की गई थी। कहीं पवित्र धार्मिक स्थलों के मॉडल सजाए गए थे तो कहीं जुलुस में शामिल हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों के स्वागत के लिए आकर्षक गेट बने थे।

ईद-ए-मिलादुन्नबी का उल्लास रविवार को चहुंओर दिखा। भोर में फजिर की नमाज के बाद से ही अमेठी कस्बे में जुलूस-ए-मोहम्मदी के निकलने का सिलसिला शुरू हुआ जो काफी देर तक चलता रहा।

इसी दौरान अमेठी कस्बे में गंगा जमुनी तहजीब की बेहतरीन झलक देखने को मिली। जुलूस के दौरान हिदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए अमेठी उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरि शंकर जायसवाल ने काफी स्टाल लगाकर मुस्लिम समाज के लोगों को कॉफी पिलाया और जुलूस में शरीक भी हुए ।

Photo: Lokbharat, Amethi

वही अमेठी प्रशासन सुरक्षा के जबरदस्त प्रबंध किए गए थे कस्बे के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात थे। हालांकि जुलूस से कस्बे में कई जगह जाम लगने पर लोगों को थोड़ी मुश्किले जरूर हुई लेकिन जुलूस निकलने के बाद स्थिति सामान्य हो गई।

पैगम्बर साहब हजरत मुहम्मद साहब का जन्म सऊदी अरब के मक्का शहर में 571 ईसवी को हुआ था। इसी की याद में 12 रबी अल-अव्वल को ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाता है। इस्लाम धर्म के मुताबिक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब इस्लाम के आखिरी नबी हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital