देश के हर गांव में होनी चाहिए आरएसएस की शाखा : भागवत

देश के हर गांव में होनी चाहिए आरएसएस की शाखा : भागवत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि भारत के हर गांव में संगठन की एक शाखा होनी चाहिए और इसके प्रत्येक सदस्य को देश की प्रगति के लिए प्रयास करना चाहिए।

भागवत ने असम इकाई के एक कार्यकर्ता शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोगों के लिए राष्ट्र प्राथमिकता है, भले ही उनके मतभेद कुछ भी हों।

आरएसएस की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक भागवत ने कहा कि भारत के हर गांव में एक शाखा (शाखा) होनी चाहिए क्योंकि पूरे समाज ने उन्हें उनके लिए काम करने का अवसर दिया है और इसलिए स्वयंसेवकों को आगे बढ़कर समाज का नेतृत्व करना चाहिए।

आरएसएस प्रमुख ने कहा, “भारत के गौरव और विरासत के प्रति पूर्ण विश्वास के साथ, स्वयंसेवकों को देश की प्रगति के लिए काम करना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र सभी के लिए प्राथमिकता होनी चाहिए और सभी मतभेदों को छोड़कर सभी नागरिकों को राष्ट्र के कल्याण के लिए अथक प्रयास करना होगा।

संघ प्रमुख ने कहा कि “हमें देश के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार रहना होगा। डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने मानव संसाधन के विकास के उद्देश्य से 1925 में आरएसएस की स्थापना की। हमारे विचारों में मतभेद हो सकते हैं लेकिन हमारे दिमाग में नहीं।”

उन्होंने दावा किया कि आरएसएस अपने अस्तित्व के सौ साल पूरे करने के करीब है और छठी पीढ़ी के राष्ट्र के लिए काम करने के लिए आगे आने के साथ यह हर साल नए रक्त को आकर्षित करता रहता है।

भागवत ने कहा कि एक कमजोर समाज “राजनीतिक स्वतंत्रता” के फल का आनंद नहीं ले सकता है। भागवत ने आरएसएस कार्यकर्ताओं की सराहना की, जिन्होंने “राष्ट्र-निर्माण” के लिए अपना जीवन समर्पित किया और कहा कि वे देश के कल्याण के लिए निस्वार्थ भाव से काम करते हुए एक अच्छा चरित्र बनाए रखते हैं।

भागवत ने कहा कि ‘स्वयंसेवकों’ की गतिविधियों को लोग चुपचाप देखते हैं, उन्होंने आरएसएस के स्वयंसेवकों से अपना समय और ऊर्जा जनता को समर्पित करने का आग्रह किया।

बता दें कि मोहन भागवत ने असम यूनिट के जिस तीन दिवसीय शिविर को संबोधित किया था उसमे केवल आरएसएस कार्यकर्ताओं के लिए अनुमति दी गई थी। इस कार्यक्रम को लेकर आरएसएस की तरफ से मीडिया को बयान जारी किया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital