अनुमति के बावजूद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नहीं होने दी खुले में जुमे की नमाज़, खड़ी देखती रही पुलिस

अनुमति के बावजूद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नहीं होने दी खुले में जुमे की नमाज़, खड़ी देखती रही पुलिस

गुरुग्राम। गुरुग्राम में शुक्रवार के दिन खुले में जुमे की नमाज़ के आयोजन के लिए चिंहित किये गए 6 स्थानों में से एक स्थान पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा और जुमे की नमाज़ नहीं होने दी।

पिछले वर्ष खुले में नमाज़ के आयोजन के लिए प्रशासन ने 6 स्थान चिंहित किये थे। इन 6 स्थानों पर जुमे की नमाज़ के आयोजन की अनुमति दी गई थी लेकिन शुक्रवार को जब जुमे की नमाज़ के लिए करीब 100 मुस्लिम जमा हुए तो बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए और नमाज़ पढ़ने आये मुस्लिम समुदाय के लोगों को वापस जाने को मजबूर कर दिया।

बादशाहपुर थाना इलाके में सेक्टर 69 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ज़मींन पर प्रशासन ने जुमे की नमाज़ के आयोजन के लिए अनुमति दी थी लेकिन शांतिपूर्वक नमाज़ संपन्न कराने के लिए इस स्थान पर पुलिस की समुचित व्यवस्था नहीं की गई थी। मौके पर चंद पुलिस वाले ही मौजूद थे।

पुलिस के मुताबिक, करीब 15-20 बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नमाज़ पढ़ने आये लोगों के समक्ष नारेबाजी की और उन्हें नमाज़ पढ़ने से रोकने की कोशिश की। इस पर वहां मौजूद करीब 100 मुस्लिम लोगों ने वापस जाना शुरू कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अभी तक मुस्लिम समुदाय की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। यदि कोई शिकायत आती है तो उस पर नियमनुसार कार्यवाही की जाएगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital