केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग, सोमवार को रेल रोकेंगे किसान

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग, सोमवार को रेल रोकेंगे किसान

नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी कांड में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को रेल रोको आंदोलन का एलान किया है।

संयुक्त किसान मोर्चे के मुताबिक, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर सोमवार को छह घंटे तक का राष्ट्रव्यापी ‘रेल रोको’ प्रदर्शन किया जाएगा तथा पूरे भारत में रेल सेवाएं सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बाधित रहेंगी। एसकेएम ने कहा कि रेल संपत्ति को बिना क्षति पहुंचाए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा।

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि अजय मिश्रा टेनी को भारत सरकार में मंत्री पद से हटाकर तत्काल गिरफ्तार किया जाए। एसकेएम ने चेतावनी दी है कि जब तक इस मामले में न्याय नहीं मिल जाता तब तक प्रदर्शन लगातार तेज होता जाएगा।

गौरतलब है कि 8 अक्टूबर को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने चेतावनी दी थी कि अगर 11 अक्टूबर तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे 18 अक्टूबर को देशव्यापी ‘रेल रोको’ प्रदर्शन का आह्वान करेंगे।

लखीमपुर खीरी कांड को लेकर संयुक्त किसान मोर्चे का दावा है कि जब तक गह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टैनी को उनके पद से नहीं हटाया जाता तब तक इस मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। बता दें कि लखीमपुर हिंसा मामले में मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा पर हत्या का आरोप है और वह अभी जेल में है।

गौरतलब है कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में आशीष और उसके कुछ अन्य साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital