ओवैसी के आवास पर तोड़फोड़ मामले में 5 लोग हिरासत में

ओवैसी के आवास पर तोड़फोड़ मामले में 5 लोग हिरासत में

नई दिल्ली। दिल्ली में हैदराबाद(तेलंगाना) के सांसद और आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन(एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के घर के बाहर तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है।

गौरतलब है कि एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली के 24- अशोका रोड स्थित बंगले के गेट पर कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की थी। इस मामले में पीसीआर पर कॉल मिलने के बाद मौके पर दिल्ली पुलिस पहुंची और सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक, जब तक पुलिस कर्मी पहुंचे, उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के घर के मेन गेट और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसके बाद मौके से 5 लोगों को हिरासत में लिया।

पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने असदुद्दीन ओवैसी के आवास के गेट और वहां लगी नेम प्लेट के अलावा एक ट्यबलाइट को भी तोड़ दिया। वहीँ कहा जा रहा है कि तोडोफोड़ के आरोपी हिन्दू संगठन से जुड़े हैं और वे ओवैसी द्वारा हाल में की गई किसी टिप्पणी से नाराज़ थे।

अपने आवास पर अज्ञात लोगों द्वारा की गई तोड़फोड़ को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोग रेडिकलाइज़ हो चुके हैं और इसकी ज़िम्मेदारी भाजपा सरकार पर आती है। अगर एक सांसद के घर इस तरह से हमला होता तो देश में और दुनिया में क्या संदेश जा रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital