कल हरियाणा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस, जेजेपी विधायकों पर नज़र

कल हरियाणा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस, जेजेपी विधायकों पर नज़र

नई दिल्ली। हरियाणा में कल बीजेपी-जेजेपी सरकार का बड़ा इम्तेहान होना है। बुधवार को विधानसभा में कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी। कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर कल ही विधानसभा में चर्चा होगी और कल ही अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन होगा।

कांग्रेस द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पेश किये जाने से पहले आज दिनभर बैठकों का दौर चला। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भारतीय जनता पार्टी और जेजेपी विधायकों की संख्या बल का भरोसा है। वहीँ कांग्रेस का दावा है कि कल अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन के दौरान सत्तारूढ़ दल के विधायक सरकार के खिलाफ वोट देंगे और खट्टर सरकार गिर जाएगी।

हरियाणा पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया है,उनका समर्थन करने वाले विधायक और निर्दलीय उम्मीदवार भी पीछे हट गए हैं। अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा और उस पर मतदान होगा..कई चेहरे बेनकाब हो जाएंगे। विपक्ष का काम है लोगों की आवाज़ उठाना।

खट्टर सरकार के लिए बज चुकी है खतरे की घंटी:

बुधवार को कांग्रेस द्वारा लाये जा रहे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर खट्टर सरकार के खिलाफ खतरे की घंटी बज चुकी है। किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे जेजेपी विधायकों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार के खिलाफ मतदान किये जाने की संभावनाओं के बीच जेजेपी के एक विधायक विधायक देवेंद्र बबली ने राज्‍य के उपमुख्‍यमंत्री और जेजेपी प्रमुख दुष्यन्त चौटाला से कहा है कि हमें खट्टर सरकार से अलग हो जाना चाहिए।

कल विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव से पहले जेजेपी विधायक द्वारा सरकार से अलग होने की सलाह को जेजेपी में बगावत के तौर पर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि किसानो के बढ़ते दबाव के बीच बीजेपी, जेजेपी और निर्दलीय विधायक सरकार के खिलाफ वोट कर सकते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital