कांग्रेस ने किया न्यूज़18 के एंकर अमन चोपड़ा के शो के बायकॉट का एलान

कांग्रेस ने किया न्यूज़18 के एंकर अमन चोपड़ा के शो के बायकॉट का एलान

नई दिल्ली। कांग्रेस ने एलान किया है कि न्यूज़18 पर एंकर अमन चोपड़ा के शो में उनका कोई प्रवक्ता या पेनलिस्ट शामिल नहीं होगा। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।

पवन खेड़ा ने ट्वीट कर कहा, “पिछले कुछ हफ़्तों से साथी प्रवक्ताओं व अन्य शुभचिंतकों से चर्चा करने के बाद हम इस निर्णय पर पहुँचे हैं कि AmanChopra_के शो पर कांग्रेस की तरफ़ से कोई अधिकृत प्रवक्ता नहीं जाएगा। समाज में ज़हर को फैलने से रोकने में यह हमारा एक तुच्छ योगदान है।”

गौरतलब है कि न्यूज़ 18 के एंकर अमन चौपड़ा पर पहले भी एक पार्टी विशेष का समर्थन करने के आरोप लग चुके हैं। इतना ही नहीं अमन चोपड़ा पर एक धर्म विशेष के लोगों को उकसाने के लिए चीज़ो को तोड़मरोड़ कर और गलत तरह से पेश करने के आरोप भी लग चुके हैं।

प्रदायिक वैमनस्यता बढ़ाने, साजिश रचने और दंगों को भड़काने के आरोप में अमन चोपड़ा के खिलाफ राजस्थान में मामला भी दर्ज हुआ था। अमन चोपड़ा पर राजस्थान के अलवर में अतिक्रमण कार्रवाई को जहांगीरपुरी का बदला बताने संबंधी फर्जी और भ्रामक शो प्रसारित करके लोगों को उकसाने का आरोप लगा था।

अमन चोपड़ा के खिलाफ एक केस बूंदी जिले के सदर बूंदी थाने में आईपीसी की धारा 153ए, 295, 295ए, 120बी के तहत दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी एफआईआर डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने में दर्ज हुई है, जहां 153ए, 295ए, 124ए और 67 धारा के तहत केस दर्ज किया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital