गहलोत बोले ‘मोरबी हादसे के कारण कांग्रेस ने स्थगित की परिवर्तन संकल्प यात्रा, लेकिन बीजेपी के कार्यक्रम जारी

गहलोत बोले ‘मोरबी हादसे के कारण कांग्रेस ने स्थगित की परिवर्तन संकल्प यात्रा, लेकिन बीजेपी के कार्यक्रम जारी

नई दिल्ली। गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर रविवार को केबल ब्रिज गिरने के हादसे के बाद कांग्रेस ने अपनी परिवर्तन संकल्प यात्रा स्थगित कर दी है। गौरतलब है कि मोरबी हादसे में 132 लोगों की मृत्यु हो गई।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह जानकारी देते हुए न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि “हमारी ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ की शुरूआत होनी थी लेकिन मोरबी की घटना के बाद हमने इसे स्थगित करना उचित समझा लेकिन भाजपा के कार्यक्रम जारी हैं। मुझे मोदी जी के कार्यक्रम देखकर दुख हुआ। सरकार को हाई कोर्ट के जज की अध्यक्षता में जांच करानी चाहिए।”

गौरतलब है कि गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव का एलान होना है। ऐसे में कांग्रेस अपनी परिवर्तन संकल्प यात्रा शुरू करने जा रही है लेकिन मोरबी हादसे के बाद पार्टी ने फ़िलहाल अपने सभी चुनावी कार्यक्रमों पर विराम लगा दिया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अहमदाबाद में कहा कि मोरबी में हुए हादसे के बाद फ़िलहाल कांग्रेस की परिवर्तन संकल्प यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परिवर्तन संकल्प यात्रा कब से शुरू होगी इसका जल्द एलान कर दिया जायेगा।

राहुल ने किया कांग्रेस की सरकार बनने का दावा:

इससे पहले रविवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि गुजरात में इस बार भारी सरकार विरोधी लहर है और इस बार राज्य में साथ परिवर्तन होगा। उन्होंने दावा किया कि इस बार गुजरात चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी।

गुजरात में आम आदमी पार्टी की मौजूदगी के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी का कोई संगठन नहीं है। उनकी सभी बातें और दावे हवा हवाई हैं। राहुल गांधी ने कहा कि आम आदमी पार्टी खुद को बेहतर दिखाने के लिए मीडिया और विज्ञापनों का सहारा लेती है लेकिन ज़मीनी हकीकत इससे बिलकुल अलग है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital