आरएसएस की फंडिंग पर बड़ा खुलासा कर सकती है कांग्रेस

आरएसएस की फंडिंग पर बड़ा खुलासा कर सकती है कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस द्वारा चीन द्वारा सीमा पर किये जा रहे अतिक्रमण की बात उठाये जाने पर अब कहीं न कहीं पूरी बहस कांग्रेस और बीजेपी के बीच सिमटकर रह गई है। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर चीन की हिमायत करने और चीन से रिश्ते होने के आरोप लगा रही हैं।

इस बीच बीजेपी ने राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से मिली सहायता को लेकर कांग्रेस और गांधी परिवार को घेरने की कोशिश की है। बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राजीव गांधी फाउंडेशन की फंडिंग को लेकर कांग्रेस के समक्ष दस सवाल रखे तो कांग्रेस ने भी बीजेपी के चीन से रिश्तो को लेकर सवाल उठाये हैं और पलटवार में बीजेपी से दस सवाल पूछे हैं।

इस बीच आज एक चैनल पर बहस के दौरान कांग्रेस के पेनलिस्ट पवन खेड़ा ने साफ़ शब्दों में कहा कि कांग्रेस आरएसएस की फंडिंग को लेकर जल्द बड़ा खुलासा करेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 1995 के आसपास आरएसएस को अमेरिका से जो 44लाख डॉलर मिले थे, उसके बाद से लेकर 2016 तक की फंडिंग जो आरएसएस को आई, वो किसके लिए आई ? हम इसका खुलासा करेंगे।

पवन खेड़ा ने कहा कि मेरी ये चुनौती है कि आपके पास जो कुछ भी है, आप उसे हमारे खिलाफ सार्वजनिक करिये, लेकिन हमारा ये वादा है कि अमेरिका से आरएसएस को किसके मार्फत से कितना पैसा आता था और किस काम के लिए आता था। वो सब हम भी खुलासा करने वाले हैं।

गौरतलब है कि आरएसएस की फंडिंग को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। आरएसएस की तरफ से कहा जाता रहा है कि यह एक गैर राजनैतिक संगठन है और यह बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार में कोई दखल नहीं देता, लेकिन यह बात भी किसी से छिपी नहीं हैं कि बीजेपी के अंदर अहम फैसले संघ के मुख्यालय से ही आते हैं। ऐसे में अब देखना है कि अगले कुछ दिनों में कांग्रेस आरएसएस की फंडिंग को लेकर कौन सा बड़ा खुलासा करती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital