6 राज्यों के मुख़्यमंत्री नहीं चाहते 3 मई को खुले लॉकडाउन

6 राज्यों के मुख़्यमंत्री नहीं चाहते 3 मई को खुले लॉकडाउन

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र देशभर में 03 मई तक लागू किये गए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये सोमवार को हुई मुख़्यमंत्रियो की बैठक में ऐसे संकेत मिले हैं।

पीएम मोदी के साथ हुई बैठक में 06 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने का प्रस्ताव रखा। इनमे पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गोवा, मिज़ोरम, मेघालय के मुख्यमंत्रियों की तरफ से कहा गया कि कोरोना संक्रंमण पर पूर्ण विजय के लिए लॉक डाउन जारी रखा जाए।

हालांकि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की मांग करने वाले राज्यों की तरफ से यह नहीं बताया गया कि लॉकडाउन की अवधि कितने दिन और बढ़ाई जाए। वहीँ मीडिया से ऑनलाइन ब्रीफिंग में बात करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि हम राज्य में 21 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं।

वहीँ बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी जो फैसला देंगे वह माना जाएगा। महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद को लेकर पहले ही कयास लगाए जा रहे हैं कि इन राज्यों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाया जाना तय है।

हालाँकि यह भी कहा जा रहा है कि सरकार पहले छोटे राज्यों में चरणवद्ध तरीके से लॉक डाउन में छूट देकर स्थति का अवलोकन कर सकती है। वहीँ मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थति में सुधार लाने के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने और हॉटस्पॉट बने इलाको में सरकार लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने का फैसला ले सकती है।

यही कारण है कि पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि हॉटस्पॉट जोन में लॉकडाउन जारी रहेगा. हालांकि कितनी छूटें दी जाएगीं, यह राज्य विशेष पर निर्भर होगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital