मदरसों में कक्षा एक से आठवीं तक मिलने वाली एक हज़ार रुपये की छात्रवृति पर सरकार की रोक

मदरसों में कक्षा एक से आठवीं तक मिलने वाली एक हज़ार रुपये की छात्रवृति पर सरकार की रोक

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मदरसों में कक्षा एक से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को मिलने वाली एक हज़ार रूपये प्रतिमाह की छात्रवृति (वजीफा) पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है।

अभी तक मदरसों में 1 से 5 तक के बच्चों को 1000 रुपए छात्रवृत्ति मिलती थी, वहीं कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को अलग अलग कोर्स के हिसाब से छात्रवृत्ति मिलती थी। हालांकि 9वीं और 10वीं के छात्रों को छात्रवृत्ति पहले की तरह ही मिलती रहेगी. उनके आवेदन स्वीकार किये जाएंगे।

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने यह फैसला शिक्षा के अधिकार के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों को मुफ्त कोर्स तथा मिड डे मील मिलने के कारण लिया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अभी हाल ही में मदरसों का सर्वे कराया था। इस सर्वे में मान्यता और गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को सूचीवद्ध किया गया था। सर्वे के दौरान मदरसों के प्रबंधन और फंडिंग की जानकारी भी एकत्रित की गई थी।

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है। सोमवार को उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार का जो नोटिफिकेशन है, उसका हम यूपी में पालन करेंगे। मदरसे के 1 से 8 तक के छात्रों की स्कॉलरशिप योजना को खत्म कर दिया गया है।”

हालांकि अल्पसंख्यक विभाग ने स्कॉलरशिप के लिए 15 नवंबर तक आवेदन मांगे थे। छात्र अपने फॉर्म जमा करा भी रहे थे। आवेदन जमा करने के बाद इस प्रोसेस को अचानक रोक दिया गया। अब 1 से 8 तक स्कॉलरशिप बंद करने की घोषणा कर दी गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital