बंपर वोटिंग पर बोलीं ममता “मां माटी मानुष’ के आशीर्वाद से जीतुंगी नंदीग्राम”

बंपर वोटिंग पर बोलीं ममता “मां माटी मानुष’ के आशीर्वाद से जीतुंगी नंदीग्राम”

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आज दूसरे चरण के लिए पांच जिलों की 30 सीटों पर मतदान हुआ। पहले चरण की तरह ही दूसरे चरण में भी बंगाल के मतदाता बंपर वोटिंग का साक्षी बने। दूसरे चरण में शाम 6 बजे तक 80.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कुछ एक घटनाओं को लेकर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।

इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव के दिन पीएम नरेंद्र मोदी की रैली आयोजित करने की अनुमति दी जाने को लेकर सवाल खड़े किये हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव के दिन पीएम नरेंद्र मोदी रैली क्यों कर रहे हैं, चुनाव आयोग क्या कर रहा है ? उन्होंने कहा कि चुनाव में धांधली और हिंसा हुई। यहां हंगामा करने वाले बांग्ला नहीं बोल रहे थे। ममता बनर्जी ने कहा कि लोकतंत्र जनता का उत्सव है। नंदीग्राम में बीजेपी नहीं जीतेगीय़ नंदीग्राम में हमें 90 फीसदी वोट मिले हैं।

बीजेपी के गुंडों की मदद कर रहे अमित शाह:

इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि गृह मंत्री खुद सीआरपीएफ, बीएसएफ और अन्य जवानों को केवल बीजेपी और उसके गुंडों की मदद करने का निर्देश दे रहे हैं। मैं चुनाव आयोग की चुप्पी के लिए माफी मांगती हूं। हमने उन्‍हें बहुत सारे पत्र लिखे हैं, लेकिन वे बीजेपी के उम्मीदवारों का एकतरफा समर्थन कर रहे हैं।

नंदीग्राम आसानी से जीतुंगी: ममता

ममता बनर्जी ने कहा कि हम पहले ही चुनाव आयोग के पास 63 शिकायतें दर्ज करा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैं नंदीग्राम को लेकर कतई चिंतित नहीं हूं, लेकिन मैं लोकतंत्र के बारे में चिंतित हूं। मैं ‘मां माटी मानुष’ के आशीर्वाद से नंदीग्राम जीतूंगी।

चुनाव आयोग ने शानदार वोटिंग कराई: शुभेंदु

वहीँ सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी ने 2 घटें तक वोटिंग रोक रखी थी। यहां ममता बनर्जी ने 10% वोटर को भगाया है। यहां शातिपूर्ण चुनाव चल रहा है। चुनाव आयोग ने इस बार नंदीग्राम में शानदार वोटिंग कराई है। इस तरह का वोट जंगलराज में पहली बार हुआ है।

नंदीग्राम में चुनाव को लेकर ममता शिकायत पर चुनाव आयोग ने भेजे ऑब्जर्वर:

वहीँ नंदीग्राम में एक बूथ पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा वोट न डालने देने की ममता बर्नजी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने कहा कि पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री द्वारा लिखित शिकायत प्राप्त हुई। इसे विशेष जनरल ऑब्जर्वर अजय नायक और स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर विवेक दुबे को भेजा गया है। उन्हें कल शाम 6 बजे तक रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।

क्या दूसरी सीट से चुनाव लड़ेंगी ममता, पीएम के सवाल पर यशवंत सिन्हा का जबाव:

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली में कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम के अलावा अब दूसरी सीट से चुनाव लड़ेंगी। पीएम ने कहा कि नंदीग्राम में जो हुआ, यह दिखाता है कि ममता बनर्जी हार मान चुकी हैं। उन्होंने कहा कि क्या आप (ममता बनर्जी) चुपचाप किसी एक सीट से नामांकन भरने वाली हैं।

पीएम मोदी के सवाल पर तृणमूल कांग्रेस में हाल ही में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि यह साफ हो गया है कि पीएम मोदी सीधे बीजेपी के डर्टी ट्रिक्स विभाग के प्रमुख हैं। उनकी ओर से ममता बनर्जी के किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का मुद्दा उठाना, ऐसे समय में जब नंदीग्राम में मतदान चल रहा है, अब तक की सबसे सस्ती टिप्पणी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital