बजट 2022: सत्ता पक्ष ने सराहा तो विपक्ष ने की आलोचना, पढ़िए -किसने क्या कहा
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट 2022 पेश किया। बजट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की अलग अलग प्रतिकियाऐं आयी हैं। जहां सत्ता पक्ष के लोग बजट की सरहना कर रहे हैं वहीँ विपक्ष ने बजट को दिशाहीन और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाला बजट करार दिया है।
बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह बजट मजबूत बुनियादी ढांचा, अधिक निवेश, विकास और रोजगार लेकर आया है। बजट का उद्देश्य कृषि क्षेत्र को बदलना है जिसमें क्रेडिट सुनिश्चित करना, एमएसपी रिकॉर्ड करना से लेकर खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देना और इस क्षेत्र में स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित करना शामिल है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने कहा कि 1 वर्ष के बज़ट की बजाए अगले 25 वर्ष तक एक विशेष दिशा तय करने के लिए बहुत सी चीजें इसमें लागू की गई हैं। डिजिटलाइजेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया गया है। किसान, रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य सभी का ध्यान इस बज़ट में रखा गया है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि स्टेट फाइनेंस का ख्याल रखा गया है। डिजिटल करेंसी से भी अर्थव्यवस्था में रिफॉर्म आएगा। प्राइम मिनिस्टर डेवलपमेंट स्कीम फॉर नॉर्थ ईस्ट राज्य सरकार को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में मदद करेगी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी को बधाई देता हूं, ये बजट समृद्ध, शक्तिशाली और विकसित भारत के निर्माण का बजट है। अधोसंरचना विकास के लिए 35% से अधिक राशि बजट में बढ़ाई गई है इससे अधोसंरचना विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्रीय बजट में केंद्र सरकार द्वारा देश में विकास की गति को तेज करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, जो काबिले तारीफ है। देश में बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे के निर्माण का फैसला भी स्वागत योग्य है।
केंद्रीय मंत्री कुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वैश्विक तंगी और आर्थिक तंगी के बीच में आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने वाला बजट पेश किया गया है। बजट में सभी के हितों का ध्यान रखा गया है।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बजट की तारीफ़ करते हुए कहा कि बजट में 60 लाख नौकरियां देने और 80 लाख पक्के मकान बनाने का आश्वासन दिया गया है, ये बजट सभी वर्गों को न्याय और देश के विकास को गति देने वाला है। ये गतिमान बजट है, सबको इस बजट का समर्थन करना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इनोवेशन, रिसर्च, स्टार्टअप को महत्व देते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ और निर्यात बढ़ाने को सोचकर नीतियां बनाई गई हैं। मुझे खुशी है कि नए राष्ट्रीय महामार्ग का निर्माण होगा। इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ने से रोजगार और नए भारत का निर्माण होगा।
विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, बजट को बताया दिशा हीन:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि इस बजट में किसी वर्ग के लिए कुछ नहीं है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर बजट 2022 को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और इस बजट को मोदी सरकार का जीरो बजट बताया। उन्होंने लिखा कि इस बजट में सैलरी वर्ग, मध्यम वर्ग गरीबों, युवाओं, किसानों और एमएसएमई के लिए कुछ नहीं मिला।
बजट की आलोचना करते हुए राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा कि इस साल का बजट सिर्फ अमीरों का बजट है, इसमें गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है। पहले उन्होंने जो चीजें कही थीं, उसे दुबारा दोहराया है। उन्होंने कॉरपोरेट टैक्स घटाया, ये अमीरों का बजट है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि देश की सारी संपत्तियों को बेचकर भाजपा आज लगभग 5,000 करोड़ रुपए की कंपनी बन गई है। देश की कंपनियां बिक रही हैं। आगे भी ऐसा ही होगा। LIC बिकने के कगार पर है बहुत ज़ल्द इसकी सूचना भी मिलेगी।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट को दिशाहीन बताते हुए कहा कि सब लोग सोच रहे थे कि किसान, मज़दूरों को कुछ मिलेगा लेकिन कुछ नहीं है। बजट में किसानो की आय को दोगुनी करने के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। बजट में नौजवानों और बेरोज़गारों के लिए कुछ नहीं है।
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार को कोरोना काल के बाद एक ऐसा बजट पेश करना चाहिए था, जहां मध्यम वर्ग, छोटे दुकानदार, छोटे व्यवसाय की मदद के लिए संसाधन और पैसा उपलब्ध कराती। इस बजट के द्वारा महंगाई और बेरोज़गारी को कम करने के लिए ठोस कदम नहीं दिए गए हैं।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बजट में बेरोज़गारी, कृषि क्षेत्र के बारे में कुछ नहीं है। बजट में है क्या? आम नागरिक को बजट में कौनसी राहत दी गई है। बड़े-बड़े उद्योगपतियों को इससे लाभ होगा।
ममता ने बताया पेगासस स्पिन बजट:
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2022-23 के आम बजट को ‘पेगासस स्पिन बजट’ करार दिया। उन्होंने कहा कि इसमें देश के आम लोगों के लिए कुछ नहीं है। ममता ने ट्वीट किया, ‘‘बेरोजगारी और महंगाई से पिस रहे आम लोगों के लिए बजट में कुछ नहीं है। बड़ी-बड़ी बाते हैं और हकीकत में कुछ नहीं है। ‘पेगासस स्पिन बजट’ है।’’