राहुल गांधी के लीटर वाले बयान पर बीजेपी ने ली चुटकी, तो बघेल ने दिखाया बीजेपी को आइना

राहुल गांधी के लीटर वाले बयान पर बीजेपी ने ली चुटकी, तो बघेल ने दिखाया बीजेपी को आइना

नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में आज संपन्न हुई कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जब अपने भाषण में मंहगाई का ज़िक्र कर रहे थे तो उनकी ज़ुबान फिसल गई और वे आटे को किलो की जगह लीटर में कीमत बता गए। इस पर बीजेपी ने चुटकी ली है।

बीजेपी की चुटकी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी की भाषण के दौरान ज़ुबान फिसलने के कई मामले सामने रखते हुए बीजेपी को आइना दिखाया है।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी विदेश जाकर भारत की आबादी 600 करोड़ बताते हैं, गृह मंत्री यूपी जाकर इंटर के बाद 10 वीं में एडमिशन करवाते है, वहीँ पूर्व सीएम रमन सिंह जब मोदी जी को श्रद्धांजलि दे देते है और गलती भी नही सुधारते तब क्या?

दरसल राहुल गांधी ने मंहगाई का ज़िक्र करते हुए 2014 और 2022 के बीच चीजों के बढ़े दामों के बारे में बता रहे थे। इसी बीच उन्होंने आटे का भाव भी बताया।

राहुल ने कहा कि 2014 में एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत 410 रूपये थी जो 2022 में 1050 रूपये है, पेट्रोल और डीजल 2014 में 70 और 55 रुपये लीटर था जो आज 100 और 90 रूपये लीटर है। दूध 35 रूपये लीटर था जो आज 60 रूपये लीटर हो गया है। इसी बीच राहुल ने कहा कि आटा 2014 में 22रुपये लीटर था जो आज 40 रुपये लीटर है।

राहुल गांधी की ज़ुबान फिसलने पर बीजेपी ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया “कांग्रेस के मित्रो, राजकुमार को सुनकर आपको “किलो” में आंसू आते हैं या “लीटर” में?”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital