BJP विधायक का सवाल, ‘अगर लक्ष्मी पूजन से धन मिलता है तो मुसलमान भी पैसे वाले क्यों’

BJP विधायक का सवाल, ‘अगर लक्ष्मी पूजन से धन मिलता है तो मुसलमान भी पैसे वाले क्यों’

पटना। भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने अपनी ही पार्टी के हिन्दू एजेंडे को लेकर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने दिवाली पर लक्ष्मी पूजन की हिन्दू मान्यताओं को लेकर भी सवाल दागे हैं।

अपने बयानों से सुर्खियां हासिल करने वाले भाजपा विधायक ललन कुमार ने कहा कि दिवाली पर लक्ष्मी पूजन को लेकर कहा जाता है कि इससे धन आता है, तो फिर मुसलमानो के पास पैसा कहां से आया? वे तो लक्ष्मी पूजन नहीं करते हैं।

ललन कुमार ने हिन्दू मान्यताओं को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अगर लक्ष्मी पूजन से ही धन मिलता है तो फिर क्या मुसलमान अरबपति और खरबपति नहीं होते।

ललन कुमार ने सरस्वती पूजन को लेकर भी सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा की देवी है। अब ये बताएं कि क्या मुसलमान विद्वान नहीं होते? क्या वो आइएएस-आइपीएस नहीं बनते ?

भाजपा विधायक ललन कुमार ने एक पोर्टल पर संवाद कार्यक्रम में कई ऐसी बातें कहीं जो बीजेपी के हिंदुत्व एजेंडे से मेल नहीं खातीं। वहीँ ललन कुमार की कही बातें हिन्दू मान्यताओं पर भी सवाल खड़े करती हैं। अब देखना है कि भागलपुर के पीरपैंती से भाजपा विधायक ललन कुमार की कही बातों से पार्टी के अंदर किस तरह के सवाल उठते हैं।

ललन कुमार को लेकर कहा जाता है कि वे हिन्दू रीति रिवाजो में ज़्यादा भरोसा नहीं करते। अभी हाल ही में उनकी मां का निधन हुआ है और उन्होंने मृत्य उपरांत श्राद्ध की परंपरा को लेकर भी सवाल खड़े किये हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital