झारखंड: बीजेपी में बगावत, इस नेता ने किया सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान

झारखंड: बीजेपी में बगावत, इस नेता ने किया सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान

रांची। झारखंड में बीजेपी के कद्दावर नेता और झारखंड सरकार में मंत्री सरयू राय ने मुख्यमंत्री रघुबरदास के खिलाफ बगावत का बिगुल फूँक दिया है। सरयू राय ने एलान किया है कि वे अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री रघुबर दास के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

हालाँकि सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन अब उन्होंने एलान किया है कि वे मुख्यमंत्री रघुबर दास के खिलाफ जमशेदपुर पूर्व सीट पर भी चुनाव लड़ेंगे।

इससे पहले सरयू राय ने बीजेपी नेतृत्व को साफ तौर पर कहा था कि चुनाव में उम्मीदवार बनाने के लिए उनके नाम पर विचार न किया जाए। हालाँकि पार्टी ने अभी भी जमशेदपुर पश्चिम सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है। बागवती तेवर दिखाते हुए सरयू राय ने विधायक और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

इससे पहले सरयू राय ने सार्वजनिक तौर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तारीफ़ कर बीजेपी को कार्रवाही करने की खुली चुनौती दी थी।

सरयू राय ने हेमंत सोरेन को झारखंड का भविष्य बताया। उन्होंने कहा कि ‘हेमंत सोरेन युवा नेता हैं, ईश्वर उनपर कृपा करें, वे जिन परिस्थितियों में रहें, अच्छा करें, बेहतर करें।’

सरयू राय के इस बयान से ही उनके बागवती तेवर ज़ाहिर हो गए थे लकिन उस समय यह नहीं माना जा रहा था कि वे राज्य के मुख्यमंत्री रघुबर दास के सामने ही मुश्किल बनकर खड़े हो जायेंगे।

सरयू राय का कहना है कि उन्हें विपक्षी दलों का सहयोग और समर्थन मिला तो वे मुख्यमंत्री रघुबर दास को उन्ही के विधानसभा क्षेत्र में परास्त करके दिखाएंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital