हिमाचल में कांटे की टक्कर, गुजरात में आप और ओवैसी ने दिलाई बीजेपी को रिकॉर्ड जीत

हिमाचल में कांटे की टक्कर, गुजरात में आप और ओवैसी ने दिलाई बीजेपी को रिकॉर्ड जीत

नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावो के लिए मतगणना का काम जारी है। समाचार लिखे जाने तक हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है वहीँ गुजरात में भारतीय जनता पार्टी 7वीं बार सरकार बनाने जा रही है।

गुजरात चुनाव के लिए मतगणना में मिले रुझानों से साफ़ है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम ने बीजेपी को बड़ा फायदा पहुँचाया है। खबर लिखे जाने तक गुजरात में बीजेपी 151 सीटों पर आगे चल रही है। वहीँ कांग्रेस 19, आम आदमी पार्टी 08 तथा अन्य 4 पर आगे चल रहे हैं।

वहीँ हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है। खबर लिखे जाने तक कांग्रेस 31 और बीजेपी 33 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है, वहीँ अन्य 04 सीटों पर आगे चल रहे हैं। जानकारों की माने तो हिमाचल प्रदेश में नई सरकार बनाने में निर्दलीय उम्मीदवारों की अहम भूमिका हो सकती है।

कहां कौन आगे:

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अपने निर्वाचन क्षेत्र घाटलोडिया में कुल 23,713 मतों से आगे चल रहे हैं।

मोरबी से बीजेपी उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया कुल 10,156 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्होंने अक्टूबर में मोरबी पुल ढहने के दौरान कई लोगों की जान बचाई थी।

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर अपने निर्वाचन क्षेत्र सेराज में कुल 14,921 मतों से आगे चल रहे हैं।

वीरमगाम विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल आगे चल रहे और कांग्रेस उम्मीदवार भारवाड़ लाखाभाई पीछे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital