ज्ञानवापी परिसर में तीसरे दिन भी एएसआई का सर्वे जारी

ज्ञानवापी परिसर में तीसरे दिन भी एएसआई का सर्वे जारी

वाराणसी: प्राचीन ज्ञानवापी मस्जिद में आज तीसरे दिन भी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम का सर्वे जारी है। एएसआई द्वारा किये जा रहे सर्वे के मद्देनज़र मस्जिद के आसपास और मस्जिद परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं।

एएसआई द्वारा आज तीसरे दिन किये जा रहे सर्वेक्षण को लेकर हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा, “सर्वे का तीसरा दिन आज से शुरू होगा। प्राथमिक चरण ख़त्म हो चुका है और माध्यमिक चरण आज से शुरू होगा। मशीनरी का भी उपयोग किया जाएगा।”

वहीँ हिन्दू पक्ष के एक अन्य अधिवक्ता वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, “आयोग प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है और यह लंबी है। कोर्ट ने हमें 4 हफ्ते का समय दिया है…काम हो रहा है…आने वाले समय में ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा। कृपया थोड़ा धैर्य रखें…एएसआई एक प्रीमियम एजेंसी है, काम जारी रहेगा।”

उन्होंने कहा, “कल पश्चिमी दीवार का विस्तृत अध्ययन किया गया। पश्चिमी दीवार से लेकर बैरिकेडिंग तक के क्षेत्र में मौजूद घास हटा दी गई। ‘तहखाना’ साफ कर दिया गया और एग्जॉस्ट लगाया जा रहा है। मैंने केंद्रीय गुंबद के नीचे एक खोखली आवाज की ओर इशारा किया, इसकी जांच की जा रही है। केंद्रीय गुंबद के बगल का एक क्षेत्र, जो कृत्रिम रूप से ढका हुआ है, की ओर भी इशारा किया गया था। इसलिए जांच चल रही है। यह एक लंबी जांच है और धीरे-धीरे जारी है।”

बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा एएसआई को सर्वेक्षण की अनुमति प्रदान करने के पश्चात शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर के समीप स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण (वुजुखाना को छोड़कर) शुरू किया गया था। इससे पहले शनिवार को सर्वे के दूसरे दिन अधिवक्ता त्रिपाठी ने कहा कि वैज्ञानिक सर्वे से सब कुछ साफ हो जायेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital