यूपी में एक और निजी स्कूल में बच्ची की पिटाई का मामला सामने आया, एफआईआर दर्ज

यूपी में एक और निजी स्कूल में बच्ची की पिटाई का मामला सामने आया, एफआईआर दर्ज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में शिक्षिका द्वारा एक मुस्लिम बच्चे को अन्य बच्चो से पिटवाने के मामले के बाद अब कुंडा में एक और निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा एक छात्रा की पिटाई का मामला सामने आया है।

कुंडा में एक निजी स्कूल के शिक्षक पर महेशगंज पुलिस ने किंडरगार्टन की छात्रा की पिटाई के आरोप में मामला दर्ज किया है। पिगरी बाजार टिकरिया बुजुर्ग (कुंडा) की रहने वाली बच्ची की मां शोभा देवी ने रवि सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने रवि सिंह पर 4 सितंबर को केजी-1 में पढ़ने वाली उनकी बेटी को छड़ी से पीट कर घायल करने का आरोप लगाया है।

एफआईआर में घटना का उल्लेख करते हुए छात्रा की मां शोभा देवी ने कहा कि उउन्हें बेटी की पिटाई की घटना के बारे में तब पता चला जब उनकी बेटी स्कूल से घर पहुंची और उसने छोटी लड़की के शरीर पर चोट के निशान देखे।

शोभा देवी ने एफआईआर में कहा, “जब हमने पूछा कि उसने लड़की को क्यों मारा, तो शिक्षक ने हमें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।” पुलिस के मुताबिक, तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और महेशगंज पुलिस घटना की जांच कर रही है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital