एएमयू ने छुट्टियां बढ़ाईं, अब 6 जनवरी को नहीं खुलेगी यूनिवर्सिटी

एएमयू ने छुट्टियां बढ़ाईं, अब 6 जनवरी को नहीं खुलेगी यूनिवर्सिटी

अलीगढ़। अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) अब 6 जनवरी को नहीं खुलेगी, नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर हुई पुलिस बर्बरता के बाद एएमयू को 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया था।

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अब जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि यूनिवर्सिटी कब से खुलेगी इसके बारे में छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि छात्रावास तभी खुलेंगे जब परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा हो जाएगी और यूनिवर्सिटी की ओर से औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।

गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी बंद होने के साथ ही हॉस्टल में रहने वाले छात्रों से भी हॉस्टल खाली करा लिए गए थे और अगली सूचना तक छात्रों से हॉस्टल में न आने के लिए कहा गया था।

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पहले ऐलान किया था कि 6 जनवरी को यूनिवर्सिटी में विधिवत काम शुरू हो जाएगा, लेकिन अब तारीख में बदलाव किया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से जारी नोटिफिकेशन में साफ कहा गया है कि नई तारीख की सूचना बाद में दी जाएगी।

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने साफ किया है कि शीतकालीन अवकाश को बढ़ाने का फैसला देश की मौजूदा हालात को देखते हुए लिया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा है कि वाइस चांसलर तारीक मंसूर की अध्यक्षता में शीर्ष अधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है। पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से बैठक बुलाई जाएगी और हालात की समीक्षा की जाएगी, फिर यूनिवर्सिटी खोले जाने का फैसला लिया जाएगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital