नागरिकता संशोधन कानून: एएमयू के हालात बिगड़े, 05 जनवरी तक एएमयू बंद

नागरिकता संशोधन कानून: एएमयू के हालात बिगड़े, 05 जनवरी तक एएमयू बंद

अलीगढ़ (अर्जुन वार्ष्णेय)। नागरिकता कानून को लेकर एएमयू में चल रहे विरोध-प्रदर्शन ने रविवार रात को हिंसक रूप ले लिया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कैंपस से बाहर निकलने की कोशिश की। पुलिस के रोकने पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।

पथराव की घटना में डीआईजी सहित दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। जवाब में आरएएफ ने छात्रों पर आसूं गैस के गोले छोड़ते हुए कैम्पस के अंदर खदेड़ दिया। देर रात पुलिस कैंपस के अंदर घुसकर छात्रों को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।

रविवार को दिनभर छात्रों के कैम्पस से बाहर निकलकर सड़क पर उतर प्रदर्शन करने की सूचना पर पुलिस-प्रशासन व आरएफ और पीएससी के जवान एएमयू सर्किल पर मुस्तैद रहे थे। रात करीब पौने नौ बजे छात्र बाब-ए-सैयद गेट से बाहर निकलते हुए रजिस्ट्रार ऑफिस तक आ गए।

पुलिस द्वारा छात्रों को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर छात्र और ज्यादा बेकाबू हो गए। गुस्साए छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया। छात्रों की तरफ से फायरिंग की भी सूचना है।

एएमयू सर्किल तक पहुंचते ही आरएएफ के जवानों ने पथराव कर रहे छात्रों पर आसूं गैस के गोले छोड़े। इसके बाद भी छात्रों की तरफ से पथराव जारी रहा। करीब आधा घंटे बाद जाकर पुलिस, आरएएफ, पीएसी के जवानों ने प्रदर्शनकारी छात्रो पर पानी की बौछारें छोड़ते हुए बाब-ए-सैयद गेट के अंदर खदेड़ दिया। अंदर से भी पथराव जारी रहा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital