मायावती ने नहीं अमित शाह ने तय किये बसपा उम्मीदवारों के नाम: राजभर

मायावती ने नहीं अमित शाह ने तय किये बसपा उम्मीदवारों के नाम: राजभर

नई दिल्ली। सुहलदेव भारत समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मयावती पर बीजेपी से सांठगांठ करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

राजभर ने यहां तक कहा कि बसपा उम्मीदवारों के नाम गृहमंत्री अमित शाह के कमरे में तय किये गए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बहुजन समाज पार्टी सिर्फ बीजेपी की मदद करने के उद्देश्य से चुनाव लड़ रही है।

योगी आदित्यनाथ को उनके बार-बार बुलडोजर जिब पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा, “उनका बुलडोजर पोकलैंड (मशीन) पर डाल देंगे और फिर उनके घर वापस भेज देंगे।”

पूर्वांचल क्षेत्र में अपने व्यस्त अभियान कार्यक्रम के दौरान पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में, राजभर ने कहा कि लोगों ने सरकार बदलने का मन बना लिया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन, जिसमें उनकी पार्टी एक हिस्सा है, को स्पष्ट बहुमत मिल जाएगा।

कुछ हलकों में किए गए दावों पर कि उनकी पार्टी चुनाव के बाद फिर से भाजपा के साथ हाथ मिला सकती है, राजभर ने कहा कि भाजपा के लोग “सबसे बड़े झूठे” हैं। उन्हें नागपुर में झूठ बोलने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

समाजवादी पार्टी पर आतंकवादियों का समर्थन करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने इसके बजाय भगवा पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर भाजपा महबूबा मुफ्ती के साथ गठबंधन करती है तो यह ठीक है, लेकिन जब सपा के नेतृत्व वाला गठबंधन मुसलमानों के अधिकारों की बात करता है, तो यह कैसे गलत है।

यह पूछे जाने पर कि क्या बसपा जैसी पार्टियां गठबंधन को बिगाड़ सकती हैं, राजभर ने कहा, मैं क्या कहूं…लोग कांग्रेस और बसपा जैसी पार्टियों को नोटिस भी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है और एकमात्र विकल्प सपा के नेतृत्व वाला गठबंधन है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital